अपडेटेड 6 March 2025 at 16:47 IST
EXCLUSIVE/ CM रेखा गुप्ता और गृह मंत्री अमित शाह के बीच क्या-क्या बात हुई? रिपब्लिक पर दिल्ली की मुख्यमंत्री ने खोला राज
CM Rekha Gupta: रेखा गुप्ता ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले भी काम करना चाहती थी और करती रही है।
Rekha Gupta Republic Plenary Summit: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ हालिया बैठक को लेकर बयान दिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की सुरक्षा के मसले पर मुख्यमंत्री और पुलिस कमिश्नर के साथ मीटिंग की थी। इस बैठक में जिन अहम बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई थी, उनके बारे में रेखा गुप्ता ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के समिट में विस्तार से बताया है।
रेखा गुप्ता गुरुवार को रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के 'Republic Plenary Summit' का हिस्सा बनीं। इस समिट की थीम 'लिमिटलैस इंडिया' रखी गई थी, जिससे रेखा गुप्ता ने 'लिमिटलैस दिल्ली' को जोड़ा। उन्होंने कहा कि दिल्ली के बारे में सोचते हैं तो लिमिटलैस भारत का रास्ता लिमिटलैस दिल्ली के बीच से होकर निकलने वाला है। दिल्ली भारत का दिल है तो दिल्ली कैसे पीछे छूट सकती है। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली का शुक्रिया अदा करती हैं कि दिल्ली में जो डबल इंजन की सरकार बनाई गई है, आजतक जो होता रहा है दिल्ली में, अब वो मौका आएगा तब दिल्ली प्रोग्रेस और गति देखेगी। विकसित दिल्ली का सपना साकार होगा।
गृह मंत्री संग बैठक पर रेखा गुप्ता का जवाब
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि -'बड़ी खुशी हुई होगी कि जब केंद्रीय गृह मंत्री के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री की बैठक दिल्ली पुलिस के साथ हुई, जिसमें राजधानी की सुरक्षा के सारे बिंदुओं पर चर्चा हुई। इस पर लोगों ने मुझसे कहा कि बहुत सालों के बाद ऐसा देखा है कि मुख्यमंत्री और गृह मंत्री बैठे हैं, दोनों मुस्करा भी रहे हैं।' बैठक के लेकर रेखा गुप्ता ने बताया- 'उन्हें (गृह मंत्री) दिल्ली की चिंता है। उन्होंने कहा कि राजधानी की सुरक्षा के लिए क्या-क्या काम होने चाहिए, इसके लिए डिटेल प्रेजेंटेशन के साथ दिल्ली पुलिस कमिश्नर को बुलाया गया। एक-एक बिंदु पर चर्चा हुई। महिलाओं की सुरक्षा, रेप जैसी घटनाओं, दिल्ली में होते हादसे, गैंगवार, घुसपैठ समेत हर तंत्र पर जहां जहां दिल्ली को नुकसान होता है, हर बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।'
रेखा गुप्ता ने केंद्र सरकार का तारीफ की
इस दौरान रेखा गुप्ता ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पहले भी काम करना चाहती थी और करती रही है। लाखों करोड़ों रुपये दिल्ली पर खर्च कर दिए गए। दिल्ली के विकास को सोचते हुए नरेंद्र मोदी सरकार ने हर वो काम किया जो जरूरी था। रेखा गुप्ता ने अपने बयान दिया- 'मैं कहना चाहती हूं कि नरेंद्र मोदी सरकार की सभी योजनाओं पर दिल्ली का अधिकार है और वो अब दिल्ली में लागू होंगी। दिल्ली का एक-एक व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ उठाएगा।'
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 16:47 IST