अपडेटेड 23 March 2025 at 13:31 IST
पश्चिम बंगाल: वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत और नौ अन्य लोग घायल
West Bengal: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के मिरिक में शनिवार को एक वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए।
Accident | Image:
Representational
West Bengal: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के मिरिक में शनिवार को एक वाहन के खाई में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि नौ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि पर्यटकों को सुखियापोखरी से सिलीगुड़ी ले जा रहा एक वाहन गयाबारी में हादसे का शिकार हो गया।
स्थानीय लोगों ने पुलिस और आपदा प्रबंधन कर्मियों के साथ मिलकर वाहन में सवार लोगों को बचाया।
पुलिस के मुताबिक, घायलों को मिरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस ने बताया कुछ घायलों को बाद में बेहतर इलाज के लिए करीब 45 किलोमीटर दूर सिलीगुड़ी के उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 23 March 2025 at 13:31 IST