अपडेटेड 23 February 2024 at 21:29 IST
West Bengal: सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में नेता गिरफ्तार, BJP ने कहा- 'ये मेरी पार्टी का नहीं'
West Bengal News: BJP ने आरोपों को संदेशखाली मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ममता सरकार की एक और कोशिश बताया है।
West Bengal News: पश्चिम बंगाल में सब्यसाची घोष को हावड़ा में वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। ममता की पुलिस ने दावा किया कि सब्यसाची घोष बीजेपी नेता हैं। हालांकि, बीजेपी ने इन दावों को सिरे से नकार दिया है। बीजेपी ने इसे संदेशखाली मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए ममता सरकार का एक और प्रयास बताया है।
बीजेपी ने क्या कहा?
BJP ने प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा- 'यह हमारे ध्यान में आया है कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा में वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने के आरोप में एक सब्यसाची घोष को गिरफ्तार किया है और उसका दावा है कि वह एक भाजपा नेता है। पश्चिम बंगाल बीजेपी ने आरोपियों से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया है। हम रिकॉर्ड में रखना चाहते हैं कि सब्यसाची घोष के पास पार्टी में कोई पद नहीं है।'
बीजेपी ने आगे लिखा- 'यह पश्चिम बंगाल पुलिस द्वारा ममता बनर्जी को बचाने के लिए संदेशखाली में रेप और यातना के मुद्दे से ध्यान भटकाने का एक और हताश प्रयास है। पश्चिम बंगाल के लोग जानना चाहते हैं कि शाहजहां शेख कहां हैं? यह एकमात्र सवाल है जिसका जवाब ममता बनर्जी और पश्चिम बंगाल पुलिस को देना होगा।'
संदेशखाली में फिर हुए प्रदर्शन
पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में अशांत संदेशखालि के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को फिर से विरोध प्रदर्शन हुए। आक्रोशित स्थानीय लोगों ने दोषियों के प्रति पुलिस की कथित निष्क्रियता के खिलाफ प्रदर्शन करने के अलावा आरोपी तृणमूल नेताओं की संपत्ति में आग लगाकर अपना गुस्सा व्यक्त किया। पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। प्रदर्शन के दौरान स्थानीय निवासियों ने संदेशखालि के झूपखाली क्षेत्र में पुलिस वाहनों के प्रवेश को रोकने के लिए सड़कों पर लट्ठे लगाकर उनमें आग लगा दी।
(इनपुटः PTI)
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 23 February 2024 at 20:15 IST