अपडेटेड 9 January 2026 at 07:45 IST
West Bengal: 'बम से उड़ा देंगे...', पश्चिम बंगाल के गर्वनर सीवी आनंद बोस को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा; BJP ने ममता पर बोला हमला
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को जान से मारने की धमकी मिली है। जिसके बाद उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर है।
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को जान से मारने की धमकी मिली है। गुरुवार, 8 जनवरी को एक धमकी भरा ईमेल आया, जिसमे गर्वनर को 'बम से उड़ाने' की बात कही गई है। राजभवन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि धमकी भरे ईमेल में आरोपी ने अपना मोबाइल नंबर भी बताया है।
धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद राज्यपाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसिया हाई अलर्ट पर है। राज्यपाल के स्पेशल ड्यूटी में तैनात ऑफिसर ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी मामले की सूचना दे दी गई है। कोलकाता पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम राज्यपाल की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही है।
सीवी आनंद बोस को जान से मारने की धमकी
गवर्नर के स्पेशल ड्यूटी ऑफिसर ने बताया कि पश्चिम बंगाल के गवर्नर सीवी आनंद बोस को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें लिखा था, 'उन्हें उड़ा देंगे'। गवर्नर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस मामले की जानकारी केंद्रीय गृह मंत्री को दी गई है और अब राज्य पुलिस और CRPF गवर्नर की सुरक्षा के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। गवर्नर की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सुरक्षा बलों की आधी रात को एक मीटिंग हुई है।
राज्यपाल की सुरक्षा बढ़ाई गई
बता दें कि राज्यपाल को पहले से ही जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जिसमें 60-70 जवान तैनात रहते हैं। धमकी मिलने के बाद गुरुवार देर रात राज्यपाल की सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। इसके बाद राजभवन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया गया है साथ ही अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। राज्यपाल के हर कार्यक्रम और दौरे पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
बीजेपी का CM ममता पर हमला
वहीं, अब इस मामले पर अब सियासत भी शुरू हो गई है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला बोला है। बीजेपी IT सेल के हेड अमित मालवीय ने CM ममता पर तंज कसते हुए X पोस्ट में लिखा है-ममता बनर्जी के राज में आपका स्वागत है, जहां गवर्नर भी सुरक्षित नहीं हैं।
ममता बनर्जी नाकामयाब नेता-अमित मालवीय
अमित मालवीय ने आगे लिखा, पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। गृह मंत्री, ममता बनर्जी, कोयला तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी एक प्राइवेट फर्म को बचाने के लिए ED से सबूत वाली फाइलें छीनने में व्यस्त हैं।ममता बनर्जी एक पूरी तरह से नाकामयाब नेता हैं।
पश्चिम बंगाल की जनता मेरी रक्षा करेगी-सीवी आनंद बोस
इधर धमकी मिलने के बावजूद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने हिम्मत दिखाई है, उन्होंने घोषणा की है कि शुक्रवार को वे बिना किसी सुरक्षा गार्ड के कोलकाता की सड़कों पर पैदल घूमेंगे। राज्यपाल ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि पश्चिम बंगाल की जनता उनकी रक्षा करेगी। सुरक्षा एजेंसियां धमकी भेजने वाले की तलाश में जुटी हुई हैं। साइबर सेल की मदद से ईमेल के आईपी एड्रेस और स्रोत का पता लगाया जा रहा है, ताकि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 07:30 IST