अपडेटेड 21 April 2025 at 16:04 IST
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल आनंद बोस की तबीयत बिगड़ी, सीने में दर्द की शिकायत, अस्पताल में भर्ती;CM ममता मिलने पहुंचीं
West bengal: राज्यपाल सीवी आनंद बोस को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के कमांड अस्पताल में भर्ती कराया गया।
CV Anand Bose : पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के कमांड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। राज्यपाल ने हाल ही में मुर्शिदाबाद हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर पीड़ितों से मुलाकात की थी और वापस कोलकाता लौटने पर उनकी तबीयत खराब हो गई।
सोमवार को सीने में दर्द होने की शिकायत के बाद राज्यपाल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अस्पताल पहुंचकर हेल्थ अपडेट लिया। राज्यपाल सीवी आनंद बोस से मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "मैं राज्यपाल से मिलने गई थी। उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"
डॉक्टर फिलहाल राज्यपाल की स्थिति पर नजर रख रहे हैं और जरूरी जांच के बाद इलाज के अगले चरण पर फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि आगे के इलाज और विशेष देखभाल के लिए उन्हें कमांड अस्पताल से कोलकाता के अपोलो अस्पताल में ट्रांसफर करने की व्यवस्था की जा रही है।
हिंसा पीड़ितों से मिले राज्यपाल बोस
वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में हुई हिंसक झड़पों के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने शुक्रवार राज्य के मालदा जिले में स्थित पार लालपुर में एक राहत शिविर का दौरा किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। अपने दौरे के दौरान गवर्नर बोस स्थानीय निवासियों से घिरे रहे, जिनमें से कई हिंसा के शिकार थे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने प्रभावित नागरिकों और प्रशासनिक कर्मियों के साथ मिलकर राहत उपायों की समीक्षा की।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 21 April 2025 at 15:48 IST