अपडेटेड 19 March 2025 at 12:07 IST
'Crew9 का स्वागत है...', सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर PM मोदी ने जाहिर की खुशी, बोले- धरती को आपकी याद आई...
स्पेस में तकरीबन 286 दिन बिताने के बाद सुनीता विलियम्स की आखिरकार धरती पर वापसी हो गई है। पीएम मोदी ने क्रू-9 का स्वागत करते हुए कहा कि धरती को आपकी याद आई।
PM Modi Welcomes Sunita Williams: स्पेस में तकरीबन 286 दिन बिताने के बाद सुनीता विलियम्स की आखिरकार धरती पर वापसी हो गई है। सुनीता के साथ बुच विल्मोर, निक हेग और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल पर बैठकर धरती पर उतरे। अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी पर पीएम मोदी ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने क्रू-9 का स्वागत करते हुए कहा कि यह उनके धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा रही।
जिस पल का दुनिया को बेसब्री से इंतजार था वह पल आज आ ही गया। सुनीता विलियम्स अन्य तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल पर बैठकर सकुशल धरती पर वापस लौट आईं। उनकी सफल 'घर वापसी' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि धरती को उनकी याद आई।
धरती पर स्वागत है- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, '#Crew9 का स्वागत है! धरती को आपकी याद आई। यह उनके धैर्य, साहस और असीम मानवीय भावना की परीक्षा रही है। सुनीता विलियम्स और #Crew9 अंतरिक्ष यात्रियों ने एक बार फिर हमें दिखाया है कि दृढ़ता का असली मतलब क्या होता है। विशाल अज्ञात के सामने उनका अटूट दृढ़ संकल्प हमेशा लाखों लोगों को प्रेरित करेगा।'
सुनीता विलियम्स एक आइकन- PM
उन्होंने आगे सुनीता विलियम्स की तारीफ में लिखा, 'अंतरिक्ष अन्वेषण का मतलब है मानवीय क्षमता की सीमाओं को आगे बढ़ाना, सपने देखने की हिम्मत करना और उन सपनों को हकीकत में बदलने का साहस रखना। सुनीता विलियम्स, एक पथप्रदर्शक और एक आइकन, ने अपने पूरे करियर में इस भावना का उदाहरण दिया है। हमें उन सभी पर बहुत गर्व है जिन्होंने उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए अथक परिश्रम किया। उन्होंने दिखाया है कि जब सटीकता जुनून से मिलती है और तकनीक दृढ़ता से मिलती है तो क्या होता है।'
सुनीता की यात्रा असाधारण साहस की कहानी-राष्ट्रपति
वहीं सुनीता विलियम्स समेत तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की सकुशल वापसी पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर लिखा- 'नासा के क्रू 9 मिशन की धरती पर सुरक्षित वापसी के पीछे पूरी टीम को बधाई! भारत की बेटी सुनीता विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्रियों ने अपनी दृढ़ता, समर्पण और कभी हार न मानने की भावना से सभी को प्रेरित किया है। उनकी ऐतिहासिक यात्रा दृढ़ संकल्प, टीम वर्क और असाधारण साहस की कहानी है। मैं उनके दृढ़ संकल्प को सलाम करती हूं और उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं!'
अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी में क्यों हुई देरी?
बता दें कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर नौ महीने पहले बोइंग की एक परीक्षण उड़ान के जरिये अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचे थे। दोनों अंतरिक्ष यात्री पांच जून 2024 को बोइंग के नए स्टारलाइनर क्रू यान में सवार होकर अंतरिक्ष में गए थे और उनके एक हफ्ते बाद लौटने की उम्मीद थी। हालांकि स्पेस में गड़बड़ी के चलते नासा को स्टारलाइनर को खाली धरती पर लाना पड़ा और अंतरिक्ष यात्रियों की घर वापसी में देरी हुई।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 19 March 2025 at 11:51 IST