अपडेटेड 5 April 2025 at 09:17 IST
Today Weather: दिल्ली-NCR में गर्मी कहर, पहाड़ों पर जारी बर्फबारी; जानिए यूपी और बिहार के मौसम का हाल
Today Weather Update 5th April 2025: भारत में मौसम बदलने के कारण तापमान तेजी से बदल रहा है।
Today's Weather Update: उत्तर भारत के मौसम ने एक बार फिर करवाट बदल ली है। वैसे तो यहां कई राज्यों में गर्मी पड़ने का दौर शुरू हो चुका है। लेकिन इसी बीच पहाड़ों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों पर इसका प्रभाव पड़ा है, जिस कारण कई राज्यों में मौसम सुहावना हो गया है तो कहीं बारिश के आसार बन रहे हैं। ऐसे में मौसम में आए इस बदलाव के चलते लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है। वहीं, भले ही आज का मौसम सुहावना बना हुआ है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ऐसी गर्मी पड़ने वाली है कि एसी और कूलर भी काम नहीं आएंगे। इसके अलावा मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि किस राज्य का मौसम कैसा रहने वाला है।
दिल्ली का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में मौसम फिर बदलने लगा है। यहां तेज हवाओं के कारण तापमान में गिरावट दर्ज गई है। सुबह और देर रात में ठंडक का एहसास हो रहा है। लेकिन आने वाले दिनों में तापमान बढ़कर 40 डिग्री के पार जा सकता है। फिलहाल, मौसम में आया ये बदलाव दिल्लीवालों के लिए राहत की बात है।
यहां बढ़ेगा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्से, पंजाब, हरियाणा में गर्मी पड़ने का दौर जारी है। इन राज्यों में अप्रैल के महीने में ही गर्मी से लोगों का बुरा हाल हो रहा है। वहीं, यूपी-बिहार में भी तापमान बढ़ने के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आने वाले दिनों में इन राज्यों का तापमान आसमान छू सकता है जिसके चलते लोगों को भयंकर गर्मी से जूझना पड़ सकता है।
यहां होगी बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के सभी राज्यों अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड आदि समेत बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल का गंगा वाला हिस्सा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गोवा-कोकण, महाराष्ट्र आदि राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई है। यानी कि गर्मी पड़ने के बीच अगर इन राज्यों में बारिश होती है तो लोगों को गर्मी के मौसम से काफी हद तक राहत मिलेगी। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बर्फबारी और बारिश का दौर जारी है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 09:17 IST