अपडेटेड 28 February 2025 at 08:01 IST
Today Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी, दिल्ली से पंजाब तक बारिश; जानिए कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
Today Weather Update 28th February 2025: उत्तर भारत के मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। जिसके चलते कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो रही है।
Today's Weather Update: पूरे भारत में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कई राज्यों में तापमान के बढ़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक जहां कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी हो रही है वहीं मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं का दौर जारी है। कई मैदानी क्षेत्रों में बारिश होने के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड, हिमाचल, कश्मीर में जहां बर्फ पड़ रही है वहीं, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार आदि राज्यों में तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ-साथ बारिश भी हो रही है। जिस कारण इन राज्यों में अचानक से ठंड बढ़ गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मौसम विभाग के अनुसार किस राज्य का मौसम आज कैसा रहने वाला है।
दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तापमान में गिरावट के साथ मौसम में ठंडक आई है। यहां गुरुवार को कई इलाकों में बारिश हुई। इस दौरान तेज हवाओं ने भी दिल्ली में ठंड बढ़ा दी है, हालांकि इससे लोगों को गर्मी से भी राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में अभी और बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, आज दिल्ली में बादल छाए रहेंगे, इसके साथ-साथ आसमान में हल्की धूप भी खिलेगी।
यहां होगी बर्फबारी और बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 28 फरवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में भारी बारिश के साथ-साथ खूब बर्फबारी भी होने की संभावना है। वहीं, एक मार्च तक पंजाब-हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 27 फरवरी से एक मार्च तक पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में खूब तेज बारिश होने की संभावना है।
इतना ही नहीं मौसम विभाग ने बताया कि नॉर्थ ईस्ट के राज्यों मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, असम, मणिपुर और त्रिपुरा में अभी भी हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटे में असम-मेघालय के कई हिस्सों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल के गंगा वाले हिस्से, मणिपुर, नाागलैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में जमकर बारिश हुई है और आगे भी बारिश का ये दौर जारी रह सकता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 28 February 2025 at 08:01 IST