अपडेटेड 20 March 2025 at 08:20 IST

Today Weather: बंगाल की खाड़ी से उठ रहा तूफान, बिहार से पंजाब तक बारिश के आसार; IMD का अलर्ट, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम

Today Weather Update 20th March 2025: बंगाल की खाड़ी के ऊपर एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिसका असर कई राज्यों पर पड़ने वाला है।

Follow :  
×

Share


प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: X

Today's Weather Update: भारत का मौसम लगातार बदल रहा है। अब गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है जिसके चलते कई राज्यों का तापमान आसमान छू रहा है। हालांकि ठंडी हवाओं के कारण कई राज्यों में अभी भी तापमान सामान्य है लेकिन इसी बीच परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी के ऊपर एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। जिसका असर भारत के कई राज्यों में पड़ सकता है। इस साइक्लोनिक एक्टिविटी की वजह से देश के कई राज्यों में बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं या आंधी चलने की भी संभावना है। ऐसे में चलिए जान लेते हैं कि इस तूफान का असर किन राज्यों पर पड़ेगा और दिल्ली से यूपी-बिहार तक का मौसम आज कैसा रहेगा।

दिल्ली का मौसम

राजधानी दिल्ली में बुधवार का मौसम भी ठीक-ठाक रहा। इस दिन धूप के साथ-साथ हल्की हवा के कारण मौसम में हल्की ठंड और गर्मी बनी रही। वहीं गुरुवार को भी दिल्ली का मौसम सामान्य रहने वाला है। आसमान में धूप खिलने के साथ-साथ तेज हवाओं के कारण भी दिल्ली का तापमान ज्यादा नहीं बढ़ेगा। वहीं खास बात ये है कि दिल्ली की हवा भी इन दिनों काफी साफ हुई है। जिस कारण दिल्ली का एक्यूआई सामान्य स्तर पर पहुंच गया है।

एंटी साइक्लोनिक का असर

बंगाल की खाड़ी में एक बार फिर से एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन (Anti Cyclonic Circulation in Bay Of Bengal) बन रहा है। जिसकी वजह से कई राज्यों में तेज बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी राज्यों में तेज हवाएं, 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। वहीं, बिहार में गुरुवार और शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

इसके अलावा पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 22 मार्च तक, पश्चिम मध्य प्रदेश, दार्जिलिंग और सिक्किम में 20 और 21 मार्च, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के बॉर्डर वाले इलाके विदर्भ में 21 और 22 मार्च को बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं, मौसम विभाग ने ओडीसा और झारखंड में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

कैसा रहेगा इन राज्यों का मौसम

आईएमडी की मानें तो एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आज पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है। साथ ही उत्तर प्रदेश में आज से 22 मार्च तक गरज तड़प के साथ बारिश हो सकती है। साथ ही पहाड़ी इलाकों जैसे जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: Guruwar Upay: नौकरी-बिजनेस में चाहिए तरक्की? तो गुरुवार के दिन जरूर करें ये उपाय, हर काम में मिलेगी सफलता!

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 08:20 IST