अपडेटेड 5 May 2025 at 08:22 IST

Weather: इस राज्य में फिर बदला मौसम का मिजाज, IMD ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, लोगों से की ये अपील

पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश से आम जनजीवन प्रभावित हुआ है।

Follow :  
×

Share


उत्तराखंड में भारी बारिश | Image: ANI

देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज एक बार फिर बिगड़ गया है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक में भारी बारिश हो रही है। तेज हवाओं के साथ बारिश कई जगहों पर आफत बनकर भी आई। कहीं पहाड़ से पत्थर गिरे तो कहीं पेड़ गिरने से सड़क जाम हो गया। इस बीच मौसम विभाग ने कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान ओलावृष्टि की भी संभावना है। तो घर से निकलने से पहले मौसम को लेकर हो जाएं अपडेट...


उत्तराखंड में रविवार शाम को अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश होने लगी। कई इलाकों में पहाड़ों से मलबा गिर गए तो कहीं पेड़ टूटने से सड़क जाम हो गया। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर शिवपुरी में पहाड़ी से मलबा गिरने की वजह से यह मार्ग बाधित हो गया। वहीं, पहाड़ों की रानी मसूरी के देहरादून रूट पर जेपी बैंड के पास मलबा गिरने से सड़क बाधित हो गया। सड़क जाम होने की वजह से मसूरी आने वाले पर्यटकों की गाड़ियां लंबी कतारों लग गई।

उत्तराखंड में भारी बारिश से बिगड़े हालात

उत्तराखंड में बारिश से स्थानीय लोगों के साथ-साथ चारधाम यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। अचानक हुई बारिश के बाद ठंड बढ़ गई जिससे यात्रा में परेशानी हो रही है। चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी के कई क्षेत्रों में दोपहर बाद आकाशीय बिजली चमकने और बादलों की गर्जन के साथ तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश से ठंड काफी बढ़ गई। मौसम विभाग ने आज (सोमवार) के लिए बारिश और तेज हवाओं को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
 

ओडिशा में आज भारी बारिश का अलर्ट

इधर ओडिशा में मौसम का रुख बदल गया है। रविवार शाम से हल्की बारिश हो रही है। वहीं, आज मौसम विभाग ने ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।  IMD वैज्ञानिक डॉ. संजीव द्विवेदी ने कहा, 5 तारीख को ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है, मयूरभंज, क्योंझर, बालासोर, भद्रक, गजपति जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।  तीसरे दिन यानि 6 तारीख को भी अलग-अलग स्थानों पर बारिश संभव है।

IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट

IMD के अनुमान के मुताबिक 7-8 तारीख को बारिश थोड़ी कम होगी। अभी दो दिनों तक लोगों की बारिश से निजात नहीं मिलने वाला है। वहीं, बारिश के साथ-साथ वज्रपात और ओलावृष्टि तको लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को बारिश के दौरान घरों में रहने की सलाह दी गई है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम या भारी बारिश होने की संभावना है। 
 

 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के इस इलाके में आज गरजेगा बुलडोजर, गिराए जाएंगे अवैध निर्माण

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 5 May 2025 at 08:06 IST