अपडेटेड 5 August 2025 at 07:08 IST
Weather Update: दिल्ली-NCR में आज भी बरस सकते हैं बादल, UP-हरियाणा के कई जिलों में बारिश का अलर्ट, कहां-कहां बरसेंगे मेघ?
Weather Update, 5 August 2025: राजधानी दिल्ली में आज, 5 अगस्त को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी- हरियाणा और उत्तराखंड के कई जिलों में भी बारिश की संभावना है।
Weather Update, 5 August 2025: देश के कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक मानसूनी बादल बरस रहे हैं। बात दिल्ली की करें तो कभी गर्मी, तो कभी बारिश से मौसम सुहावना हो जाता है। वहीं, पहाड़ों में भारी बारिश की वजह से भूस्खलन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। IMD ने 5 अगस्त को लेकर पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की हैं। जानते हैं देशभर में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल...
दिल्ली-NCR में आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली आज फिर बादल बरस सकते हैं। दिल्ली-NCR में कई दिनों से बादलों की आवाजाही जारी है। कभी गर्मी लोगों को परेशान कर देती है। तो बीच-बीच में बारिश से मौसम ठंडा हो जाता है। मौसम विभाग ने मंगलवार (5 अगस्त) को दिल्ली-NCR में आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान बिजली भी कड़क सकती हैं।
UP के कई जिलों में बारिश का अलर्ट
दिल्ली के बाद अब बात करते हैं उत्तर प्रदेश की। यूपी में मौसम का मिजाज खुशनुमा बना हुआ है। कई जगहों पर बारिश और बाढ़ की वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ी हुई है। इस वक्त प्रदेश के 21 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। वहीं, मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में आज भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। खासतौर पर पश्चिमी यूपी में मेघ बरस सकते हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर बारिश की संभावना है। बहराइच से लेकर लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, कासगंज समेत कई जिले में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली में भी तेज बारिश की संभावना है।
पहाड़ों पर आफत की बारिश
उत्तराखंड में बारिश परेशानी बढ़ा सकती है। चमोली, चंपावत, बागेश्वर, देहरादून, रुद्रप्रयाग, अलमोढ़ा समेत कई जगहों पर तेज बारिश के बाद भूस्खलन की भी चेतावनी जारी की गई है। बारिश की वजह से सुरक्षा को देखते हुए टिहरी,देहरादून, बागेश्वर, हरिद्वार,पौड़ी, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, उधम सिंह नगर, जिले में आज भी कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12वीं तक स्कूल बंद रहेंगे। CM पुष्कर सिंह धामी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा के दृष्टिगत वे अपनी पूरी टीम के साथ लगातार ग्राउंड जीरों पर रहें।
कहां-कहां होगी बारिश?
इसके अलावा हरियाणा के सोनीपत, पानीपत, कुरुक्षेत्र, भिवानी, महेन्द्रगढ़ समेत कई जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मध्य प्रदेश के इंदौर, भोपाल, सतना से लेकर रीवा, सागर, छिंदवाड़ा समेत तमाम जिलों में बारिश की आशंका है। राजस्थान के बांसवाड़ा, बाड़मेर, जयपुर, बांरा, जोधपुर जैसे शहरों में झमाझम बारिश लोगों को गर्मी से राहत दिलाएगी।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 5 August 2025 at 07:08 IST