अपडेटेड 21 August 2025 at 08:12 IST
Weather: दिल्ली में आज फिर बारिश के आसार, मुंबई में येलो अलर्ट जारी; UP-बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?
Weather Update: मुंबई में बीते दिनों से बारिश ने आफत बनकर बरस रही है। आज कैसा रहने वाला है देश की आर्थिक राजधानी में मौसम का हाल? दिल्ली-UP में कहां-कहां जारी हुआ है बारिश का अलर्ट? पढ़िए वेदर रिपोर्ट...
Weather Report, 21 August 2025: देश के कई हिस्सों में लगातार आसमान से आफत बरस रही है। खासतौर पर कई दिनों से हो रही बारिश के चलते मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश से हाल बेहाल है। इसके अलावा गोवा, गुजरात में भी मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। इस बीच राजधानी दिल्ली में एक-दो दिनों से फिलहाल बारिश नहीं हुई है। इस बीच मौसम विभाग ने आज यानी 21 अगस्त के लिए कई जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। आइए जानते हैं आज कहां कैसे रहेगा मौसम का हाल?
दिल्ली का बारिश का अलर्ट
दिल्ली-NCR में आज बारिश की संभावनाएं जताई गई है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक यानी 21 से 25 अगस्त के बीच राजधानी में हल्की से लेकर मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, इस बीच यमुना नदी के बढ़े जलस्तर के चलते निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।
मुंबई में बारिश का येलो अलर्ट जारी
मुंबई में तेज बारिश बीते दिनों से कहर बरपा रही है। जगह-जगह पानी भर गया, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया था। 20 अगस्त को मुंबई और आसपास के इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हुई। मुंबई में आज बारिश का येलो कर दिया गया है।
गुजरात में रेड अलर्ट, हिमाचल में स्कूल बंद
मौसम विभाग की मानें तो आज राजस्थान में बारिश की संभावना कम है। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी हुई है। वहीं तेज बारिश की वजह से हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इसके चलते ऊना, कुल्लू और मंडी जिलों के कुछ इलाकों में स्कूल और कॉलेज बंद करने पड़े।
यूपी-बिहार में आज कैसा रहेगा मौसम?
आज, 21 अगस्त को UP के 11 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी है। चित्रकूट से लेकर प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, चंदौली में भारी बारिश हो सकती है। बिहार के 12 जिलों के लिए भी ऐसी ही चेतावनी जारी की गई, जिसमें पटना, गया, नवादा, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, बक्सर, भोजपुर शामिल है। यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
इसके अलावा उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, रुद्रप्रयाग में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी हुआ है। लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।
मौसम विभाग की मानें तो आज राजस्थान में बारिश की संभावना कम है। कुछ जगहों पर आकाशीय बिजली और वज्रपात की चेतावनी जारी हुई है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 21 August 2025 at 07:58 IST