अपडेटेड 11 May 2025 at 23:28 IST
Weather: दिल्ली-NCR में तेज आंधी के बाद गर्मी से राहत, राजस्थान-MP में झमाझम बारिश
देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। दिल्ली-NCR में शाम से ही तेज हवाओं और बूंदाबांदी ने गर्मी से राहत दी है।
देश के कई हिस्सों में मौसम ने करवट ली है। दिल्ली-NCR में शाम से ही तेज हवाओं और बूंदाबांदी ने गर्मी से राहत दी है। आसमान में छाए बादलों और चल रही ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना है।
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी मौसम ने रुख बदला है। पूर्वी यूपी और उत्तराखंड के कई इलाकों में रविवार (11 मई) को झमाझम बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं पश्चिमी यूपी, लखनऊ, अयोध्या, मेरठ, गाजियाबाद जैसे इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश ने मौसम को नरम बना दिया है।
कई राज्यों में झामझम बारिश
राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी बादल मेहरबान रहे। जयपुर, कोटा, भोपाल और ग्वालियर समेत कई शहरों में बारिश हुई। गुजरात के कुछ हिस्सों में भी हल्की बूंदाबांदी से मौसम में ठंडक आ गई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी इन राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान जताया है।
उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भी मौसम ने कहर और करिश्मा दोनों दिखाए। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में कई जगह बारिश हुई, वहीं कुछ इलाकों में ओले भी गिरे। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और ओलावृष्टि के साथ-साथ बादल फटने की आशंका भी जताई है।
कहीं बारिश की राहत, कही गर्मी का प्रहार
पूर्वी भारत में हालांकि हालात अलग हैं। बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मौसम गर्म और शुष्क बना हुआ है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 13 मई तक पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। असम, मेघालय, अरुणाचल और त्रिपुरा में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।
इन सबके बीच यूपी में गर्मी का सितम जारी है। रविवार को दोपहर के समय लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर और आगरा में तेज़ धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया। मौसम के इस बदलते मिजाज ने साफ कर दिया है कि मई का महीना अपने रंग दिखा रहा है, कहीं बारिश की राहत, तो कहीं गर्मी का प्रहार।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 11 May 2025 at 23:28 IST