अपडेटेड 21 May 2025 at 13:12 IST
केदारनाथ से दून तक बिगड़ रहा मौसम, पहाड़ों में कई जगह भीषण बारिश; चल रही तेज हवा, जानें कहां क्या हाल?
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने को तैयार है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है।
उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने को तैयार है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने बुधवार (21 मई) के लिए उत्तराखंड के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और 30-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के अनुसार, पिछले 2 दिनों से पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जैसे जिलों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। वहीं, मैदानी जिलों में आंशिक बादल और तेज हवाओं की आशंका जताई गई है।
पहाड़ों में हल्की बारिश, मौसम सुहाना
पहाड़ों इलाकों में जहां हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है, वहीं खटीमा समेत कई स्थानों पर बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है। बारिश के चलते भूस्खलन और पहाड़ी रास्तों पर फिसलन का खतरा भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने यात्रियों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
केदारनाथ में भी बारिश का येलो अलर्ट
केदारनाथ यात्रा पर जा रहे लोगों के लिए मौसम चिंता का सबब बनता दिख रहा है। बारिश का येलो अलर्ट देखते हुए केदारनाथ धाम में यात्रियों की सुरक्षा के लिए एहतियात बरती जा रही है। केदारनाथ यात्रा शुरू होने के बाद से ही खराब का पैटर्न देखने को मिल रहा है, जो कि बाबा केदार के भक्तों के लिए अच्छी खबर नहीं है। दोपहर के बाद हल्की बारिश और ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी से भी ठंड बढ़ रही है।
ऊंचे स्थानों पर पड़ेगा असर
देहरादून और आसपास के इलाकों में बुधवार को दिन के समय मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन शाम को आसमान में बादल घिर सकते हैं। इसके साथ ही आकाशीय बिजली और 40-60 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। इससे सामान्य जनजीवन पर असर पड़ सकता है, खासकर खुले इलाकों और ऊंचे स्थानों पर।
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मंगलवार को देहरादून का ज्यादातर तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम 25.9 डिग्री दर्ज किया गया। पंतनगर में तापमान 37 डिग्री और 26.1 डिग्री, जबकि मुक्तेश्वर में तापमान 13.9 न्यूनतम दर्ज हुआ। नई टिहरी में ज्यादातर तापमान 26.4°C और न्यूनतम 16.4°C रहा। देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 117 रिकॉर्ड हुआ, जो खराब श्रेणी में आता है। मौसम विभाग ने आम लोगों से आग्रह किया है कि वे मौसम से जुड़ी अपडेट्स पर नजर रखें, बिजली उपकरणों का सावधानी से प्रयोग करें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 13:12 IST