अपडेटेड 2 June 2025 at 09:40 IST
Weather Report: जून की गर्मी में कूल-कूल हुआ मौसम, 40-50 KMPH की स्पीड में चलेंगी हवाएं; दिल्ली में दो दिन का येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया है। आज और कल तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
Weather Update: देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। समय से पहले दस्तक दिए मानसून ने मुंबई, दिल्ली समेत भारत के विभिन्न हिस्सों में बारिश और आंधी का कहर बरपा दिया है। इस बीच मौसम विभाग ने राजधानी में दो दिन का येलो अलर्ट जारी किया है।
मई के बाद भीषण गर्मी वाली जून की शुरुआत भी आश्चर्यजनक रही। महीने के पहले दिन यानि रविवार को मौसम के करवट बदलने से फिजा बदल गई। इससे भीषण गर्मी से तो निजात मिली ही, साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो अभी हफ्ते भर तक लू चलने के आसार नहीं है।
तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार और मंगलवार को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस बीच में हवा की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने के आसार हैं। इसके चलते अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच बने रहने की संभावना है।
पालम में आंधी का जोर सबसे अधिक दर्ज
बीते दिन यानि रविवार को दिल्ली के पालम इलाके में आंधी का जोर सबसे अधिक रहा। यहां हवा की गति 96 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई। वहीं प्रगति मैदान में हवा की अधिकतम गति 81 और सफदरजंग में 80 किलोमीटर प्रति घंटे रही। बताया जा रहा है कि बीते 30 दिनों में रविवार को आई आंधी सबसे ज्यादा शक्तिशाली दर्ज की गई।
फ्लाइट पर दिखा तूफान का असर
वहीं दिल्ली में आए तूफान का असर इंडिगो फ्लाइट पर भी देखने को मिला। बीते दिनों इंडिगों के एक विमान के हिचकोले खाते वीडियो वायरल हुआ था जो कि रायपुर से दिल्ली आ रहा था। इंडिगो की फ्लाइट इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने से कुछ ही मिनट दूर थी जब पायलट ने हवा की गति 80 किमी/घंटा तक होने की घोषणा की, जिससे सुरक्षा के लिए विमान को डायवर्ट कर दूसरे हवाई अड्डे पर भेजना पड़ा।
कैसा रहेगा यूपी समेत अन्य राज्यों का हाल?
मौसम विभाग की माने तो यूपी में आने वाले दिनों में मौसम ज्यों का त्यों बना रह सकता है। अगले दो दिनों तक मौसम में कुछ खास बदलान देखने को नहीं मिलेगा। वहीं पूर्वोत्तर की बात करें तो रविवार को जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि आने वाले पांच से सात दिनों तक पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का सिलसिला देखने को मिल सकता है। आज राजस्थान में मौसम का मिजाज बदल सकता है। 2 जून से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 2 June 2025 at 09:40 IST