अपडेटेड 26 May 2025 at 18:56 IST

पहाड़ी के ऊपर गुफा और उसमें हथियार बनाने की फैक्ट्री... पुलिस देखकर रह गई दंग, मिले 11 पिस्टल; राइफल और जिंदा कारतूस

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंटर स्टेट हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया, जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है 2 हथियार बनाने वाले और 3 पिस्टल सप्लायर शामिल है। राजस्थान के डीग जिला मे एक पहाड़ी के ऊपर गुफा में हथियार तैयार किए जा रहे थे।

Follow :  
×

Share


Weapons made in cave on top of a hill supplied to Delhi NCR | Image: Republic

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इंटर स्टेट हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया, जिसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है 2 हथियार बनाने वाले और 3 पिस्टल सप्लायर शामिल है। राजस्थान के डीग जिला मे एक पहाड़ी के ऊपर गुफा में हथियार तैयार किए जा रहे थे।

क्राइम ब्रांच को 2 महीने पहले एक इनपुट मिला था की राजस्थान डीग जिला के पहाड़ी के ऊपर गुफा बनाई हुई है जिसके अंदर यह लोग कंट्री मेड पिस्तौल और राइफल समेत कई तरह के हथियार तैयार कर रहे है, जिसके बाद इस पूरे इनपुट को डेवलप किया गया और बीते दिनों पहाड़ी पर बनी गुफा पर रेड की गई, जहां से 11 पिस्तौल एक राइफल कुछ जिंदा कारतूस और राइफल की कारतूस बरामद किए गए है।

दिल्ली-एनसीआर के गैंगस्टर को होती थी हथियार की सप्लाई

पुलिस के मुताबिक, सभी आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया दिल्ली-एनसीआर के गैंगस्टर को हथियार सप्लाई करते थे और इसमें 3 लोग सप्लायर है जिनके नाम जुबेर, सोनू, हरविंदर है। यह तीनों फैक्ट्री से हथियार लेकर दिल्ली के गैंग्स को सप्लाई करते थे। मार्च महीने में पुलिस ने रोहित गहलोत नाम के बदमाश को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से पिस्टल मिली थी। उसके बाद पुलिस इस आर्म्स सिंडिकेट पर काम करना शुरू किया, रोहित गहलोत विकास लांगुरिया गैंग का सदस्य है।

गुफा में बनते थे हथियार

कितने हथियारों की सप्लाई हो चुकी है- जांच में जुटी पुलिस

हथियार सिंडिकेट से सप्लाई एक पिस्टल से छवाला इलाके में अपराध भी हुआ था। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है की यह गैंग अब तक कितने गैंग मेंबर्स को हथियार बेच चुके हैं और किस तरह की हथियारों को बनाकर सप्लाई करते थे और इन हथियारों की क्या कीमत लगाई जाती थी।

इसे भी पढ़ें: Jyoti Malhotra अब जाएगी जेल, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 26 May 2025 at 18:56 IST