अपडेटेड 4 February 2025 at 17:45 IST
लाखों करोड़ रुपये की हमने बचत की, लेकिन इसका इस्तेमाल शीशमहल के लिए नहीं, जनता के लिए किया- PM मोदी का केजरीवाल पर हमला
पीएम मोदी ने कहा कि हमने जो अलग-अलग कदम उठाए, उनसे लाखों-करोड़ रुपये की बचत हुई, लेकिन उन पैसों का उपयोग हमने 'शीशमहल' बनाने के लिए नहीं किया।
PM Modi In Lok Sabha : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पहले अखबारों की हेडलाइन हुआ करती थी- इतने लाख के घोटाले लेकिन 10 साल हो गए, घोटाले न होने से देश के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं, जो जनता जनार्दन की सेवा में लगे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हमने जो अलग-अलग कदम उठाए, उनसे लाखों-करोड़ रुपये की बचत हुई, लेकिन उन पैसों का उपयोग हमने 'शीशमहल' बनाने के लिए नहीं किया, उन पैसों का उपयोग हमने देश बनाने के लिए किया है। हमने जनधन, आधार, मोबाइल की JAM Trinity बनाई और डायरेक्ट ट्रांसफर करना शुरू किया। हमारे कार्यकाल में हमने 40 लाख करोड़ रुपया सीधा जनता-जनार्दन के खाते में जमा किया।
हमने गरीब को झूठे नारे नहीं दिए, हमने सच्चा विकास दिया- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा देश ने 5 दशक तक गरीबी हटाओ का नारा सुना लेकिन हमने गरीब को झूठे नारे नहीं दिए, हमने सच्चा विकास दिया है। 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं। आज 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान मिले हैं। हमने 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर बहनों-बेटियों की मुश्किलें दूर कीं। जिसने गरीबी को जिया है उसे पता हैकि पक्की छत का मतलब क्या होता है।
पीएम मोदी का राहुल गांधी पर कटाक्ष
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग गरीबों की झोपडियों में फोटो सेशन करा कर मनोरंजन करते हैं उन्हें संसद की बात बोरिंग ही लगेगी। हमारा प्रयास समस्या के समाधान पर होता है, हम समर्पित भाव से प्रयास करते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि हम 2025 में हैं। एक प्रकार से 21वीं सदी का 25% हिस्सा बीत चुका है। 20वीं सदी में आज़ादी के बाद और 21वीं सदी के प्रथम 25 सालों में क्या हुआ, ये तो आने वाला समय ही तय करेगा लेकिन अगर हम राष्ट्रपति जी के संबोधन का बारीकी से अध्ययन करें तो साफ नजर आता है कि उन्होंने देश के सामने आने वाले 25 सालों और विकसित भारत के लिए लोगों में विश्वास पैदा करने की बात कही है। उनका संबोधन विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देने वाला है, नया विश्वास पैदा करने वाला है और आम लोगों को प्रेरित करने वाला है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 4 February 2025 at 17:44 IST