अपडेटेड 4 February 2025 at 22:46 IST
LIVE UPDATES/ 'गरीब को पता है पक्की छत का मतलब, हमने सच्चा विकास किया', धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं पीएम मोदी
India News Live: बजट सत्र का आज चौथा दिन है। PM मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर संसद में जवाब दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा फैसला लेते हुए कनाडा-मेक्सिको को टैरिफ से 30 दिन की मोहलत दे दी है। अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। भूटान नरेश ने महाकुंभ में संगम में डुबकी लगाई। हर खबर के लिए जुड़े रहें...
- भारत
- 23 min read

India News Live: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में जवाब दिया। UP के CM योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर हैं। भूटान नरेश ने प्रयागराज जाकर संगम में डुबकी लगाई। अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। दिल्ली में सोमवार को चुनाव प्रचार थम चुका है। 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान होंगे।
4 February 2025 at 22:42 IST
दिल्ली में वोटिंग से पहले कैश बरामद
दिल्ली चुनाव में वोटिंग से एक दिन पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री आतिशी के ऑफिस में काम करने वाले गौरव पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि सीएम ऑफिस में काम करने वाला कर्मचारी कथिततौर पर 5 लाख कैश के साथ पकड़ा गया है। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
4 February 2025 at 22:40 IST
दिल्ली चुनाव: संवेदनशील इलाकों में पुलिस का रूट मार्च
दिल्ली: डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान में अब 12 घंटे से भी कम समय बचा है इसलिए हमने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है। हमने सघन जांच शुरू कर दी है। हमने संवेदनशील इलाकों में रूट मार्च किया है..."
Advertisement
4 February 2025 at 22:38 IST
चुनाव आयोग पहुंचा बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल
केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के नेतृत्व में भाजपा नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचा।
4 February 2025 at 21:41 IST
हरियाणा के शाहबाद में केजरीवाल के खिलाफ FIR दर्ज
अरविंद केजरीवाल के यमुना के पानी में हरियाणा द्वारा जहर मिलाने का बयान दिए जाने के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। हरियाणा के शाहबाद पुलिस थाने में एफआईआर हुई है। शिकायतकर्ता का नाम जगमोहन मनचंदा ने है। केजरीवाल के खिलाफ बीएनएस की धारा 192, 196(1), 197(1), 248(a), 299 के तहत केस दर्ज किया गया है।
Advertisement
4 February 2025 at 21:38 IST
दिल्ली चुनाव से ठीक पहले भारी कैश बरामद
दिल्ली चुनाव में वोटिंग से एक दिन पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। मुख्यमंत्री आतिशी के ऑफिस में काम करने वाले गौरव पर पैसे बांटने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि सीएम ऑफिस में काम करने वाला कर्मचारी कथिततौर पर 5 लाख कैश के साथ पकड़ा गया है।
4 February 2025 at 20:48 IST
दिल्ली: मतदान केंद्र के अंदर इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर बैन- आर. एलिस वाज
दिल्ली चुनाव की तैयारियों पर दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर. एलिस वाज ने कहा, "दुकानों और प्रतिष्ठानों के लिए सवेतन अवकाश घोषित किया गया है, साथ ही सरकारी और निजी क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों और हमारे सीमावर्ती राज्यों, उत्तर प्रदेश और हरियाणा ने भी सवेतन अवकाश घोषित किया है। हमने सूचित किया है और इसका व्यापक प्रचार किया जा रहा है... मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन, कैमरा, स्मार्ट वॉच या किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है..."
4 February 2025 at 20:45 IST
मिल्कीपुर विधानसभा में सुबह 7 बजे से होगा मतदान
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिनवा ने कहा, "कल अयोध्या जिले में स्थित मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव है। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा...हमने स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की पूरी तैयारी की है। चुनाव आयोग ने एक सामान्य पर्यवेक्षक, एक पुलिस पर्यवेक्षक और एक व्यय पर्यवेक्षक भी तैनात किया है। हमने स्थानीय स्तर पर पर्याप्त मजिस्ट्रेट भी तैनात किए हैं...हमारे पास पर्याप्त मात्रा में अर्धसैनिक बल हैं, जिन्हें तैनात कर दिया गया है..."
4 February 2025 at 20:43 IST
लखनऊ: सीएम योगी ने आचार्य सत्येन्द्र दास महाराज से की मुलाकात
सीएम योगी ने लखनऊ स्थित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGIMS) में पहुंचकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र कुमार दास महाराज के स्वास्थ्य के संबंध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। प्रभु श्री राम से आचार्य जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।
4 February 2025 at 19:42 IST
PM मोदी 5 फरवरी को संगम में पवित्र स्नान करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 का दौरा करेंगे। सुबह करीब 11 बजे वह संगम में पवित्र स्नान करेंगे और मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे: PMO
4 February 2025 at 19:41 IST
मालवीय नगर में कमल खिलेगा- सतीश उपाध्याय
मालवीय नगर से भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने कहा, "...लोकतंत्र का पर्व है...मुझे जनता से अपार स्नेह और समर्थन मिला है...समर्थन के आधार पर मैं कह सकता हूं कि इस बार मालवीय नगर में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी और कमल खिलेगा...10 साल में मालवीय नगर के हालात बहुत खराब हो गए हैं और जनता इस बार वोट के जरिए इसका जवाब देगी..."
4 February 2025 at 19:40 IST
2047 तक विरोधियों को विपक्ष में ही बैठना है- रवि किशन
लोकसभा में प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन पर भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि ये हताश-निराश हैं। 2047 तक विरोधियों को विपक्ष में ही बैठना है..."
4 February 2025 at 18:42 IST
लाखों करोड़ रुपये की बचत देश बनाने के लिए की- PM
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले अखबारों की हेडलाइन घोटाले और भ्रष्टाचार से जुड़ी होती थीं। 10 साल हो गए हैं, देश के करोड़ों रुपए बचे हैं, जो जनता के काम आए हैं। हमने कई कदम उठाए हैं जिससे काफी पैसा बचा है लेकिन हमने उस पैसे का इस्तेमाल शीशमहल बनाने के लिए नहीं किया, बल्कि हमने उस पैसे का इस्तेमाल देश बनाने के लिए किया है।
4 February 2025 at 18:39 IST
'कुछ लोग खुलेआम अर्बन नक्सलियों की भाषा बोल रहे'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आजकल कुछ लोग खुलेआम अर्बन नक्सलियों की भाषा बोल रहे हैं। जो लोग इस भाषा को बोलते हैं, वे न तो संविधान को समझ सकते हैं और न ही राष्ट्र की एकता को समझ सकते हैं। 7 दशकों तक जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखा गया। यह न केवल संविधान के साथ बल्कि इन क्षेत्रों के लोगों के साथ भी अन्याय था। हम संविधान की भावना के अनुसार जीते हैं और इसीलिए हम मजबूत फैसले भी लेते हैं। हमारा संविधान भेदभाव करने का अधिकार नहीं देता।
4 February 2025 at 18:38 IST
30 साल तक ओबीसी समाज की अनदेखी हुई- PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ लोगों के लिए जाति के बारे में बात करना फैशन है। पिछले 30 वर्षों से OBC सांसद मांग कर रहे हैं कि OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जाए। आज जो लोग जातिवाद में लाभ देखते हैं, उन्होंने तब OBC समुदाय के बारे में नहीं सोचा। हमने OBC आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। SC, ST और OBC को हर क्षेत्र में अधिक अवसर मिलें- हमने इस दिशा में बहुत मजबूती से काम किया है। मैं इस सदन के माध्यम से नागरिकों से एक महत्वपूर्ण प्रश्न रखता हूं - क्या कभी SC समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं? मैं यह भी पूछता हूं, मुझे बताएं कि क्या कभी ST समुदाय के एक ही परिवार से एक साथ 3 सांसद हुए हैं। उनकी कथनी और करनी में बहुत अंतर है।
4 February 2025 at 18:11 IST
अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 'केंद्र सरकार ने अलग-अलग कदमों से लाखों करोड़ रुपये की बचत की, लेकिन इसका उपयोग ‘शीशमहल’ बनाने पर नहीं, बल्कि देश बनाने के लिए किया है।' भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस का आरोप है कि केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते अपने आधिकारिक आवास के नवीनीकरण पर करोड़ रुपये खर्च किए।
4 February 2025 at 18:07 IST
अब घोटाले नहीं होते- PM मोदी
पीएम मोदी ने पूर्व की UPA सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा- पहले अखबारों की हेडलाइन हुआ करती थी- इतने लाख के घोटाले... 10 साल हो गए, घोटाले न होने से देश के लाखों करोड़ रुपये बचे हैं, जो जनता जनार्दन की सेवा में लगे हैं। हमने जो अलग-अलग कदम उठाए, उनसे लाखों-करोड़ रुपये की बचत हुई, लेकिन उन पैसों का उपयोग हमने 'शीशमहल' बनाने के लिए नहीं किया, उन पैसों का उपयोग हमने देश बनाने के लिए किया है।
4 February 2025 at 17:45 IST
PM ने किया राजीव गांधी का जिक्र
लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे देश में एक प्रधानमंत्री हुआ करते थे जिन्होंने एक समस्या को पहचाना था और कहा कि जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता है तो नीचे तक सिर्फ 15 पैसे पहुंचते हैं...15 पैसे किसे मिलते थे ये हर कोई समझ सकता है...हमने समाधान खोजने की कोशिश की और हमारा मॉडल है 'बचत भी विकास भी', 'जनता का पैसा जनता के लिए'..."
4 February 2025 at 17:34 IST
विपक्ष पर पीएम का तंज
प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा- 'जो लोग गरीबों की झोपड़ियों में अपना फोटो सेशन कराकर अपना मनोरंजन करते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बात ‘बोरिंग’ ही लगेगी।'
पीएम मोदी ने बिना नाम लिए अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा- 'हमने लाखों करोड़ रुपये की बचत की, लेकिन इसका उपयोग शीशमहल बनाने पर नहीं, देश बनाने के लिए किया।
4 February 2025 at 17:29 IST
गरीब को पता है पक्की छत का मतलब- PM
देश में गरीबी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा- 'हमने गरीब को झूठे नारे नहीं, सच्चा विकास दिया है। गरीब का दुख, सामान्य मानवी की तकलीफ, मिडिल क्लास के सपने ऐसे ही नहीं समझे जाते हैं, इसके लिए जज्बा चाहिए। मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि कुछ लोगों में ये है ही नहीं। फूस की और प्लास्टिक की कच्ची छत के नीचे जीवन गुजारना कितना मुश्किल होता है। कुछ ऐसे पल भी होते हैं, जब सपने रौंद दिए जाते हैं और ये हर कोई नहीं समझ सकता है। अब तक गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर मिले हैं। जिसने उस जिंदगी को जिया है, उसे समझ होती है कि पक्की छत वाला घर क्या होता है।'
4 February 2025 at 17:19 IST
पीएम ने किया जनता का आभार व्यक्त
पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा- मेरे लिए ये बहुत बड़ा सौभाग्य है कि देश की जनता ने मुझे 14वीं बार इस जगह पर राष्ट्रपति जी के संबोधन का आभार व्यक्त करने का अवसर दिया है। इसलिए मैं जनता-जनार्दन का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं और सदन में इस चर्चा में जिन-जिन लोगों ने हिस्सा लिया व चर्चा को समृद्ध किया उन सबका भी मैं आभार व्यक्त करता हूं।
4 February 2025 at 17:11 IST
देश की जनता और सभी सांसदों का धन्यवाद किया- पीएम मोदी
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की जनता और सभी सांसदों का धन्यवाद किया। पीएम मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का 25 प्रतिशत हिस्सा बीत चुका है, समय तय करेगा कि आजादी के पहले 50 साल और 21वीं सदी के पहले 25 साल कैसे रहे। राष्ट्रपति का अभिभाषण विकसित भारत के संकल्प के मजबूत करने वाला है, जन सामान्य को मजबूत करने वाला है।
4 February 2025 at 16:50 IST
छत्तीसगढ़: IED विस्फोट में दो जवान घायल
छत्तीसगढ़: IED विस्फोट में घायल हुए दो जवानों को रायपुर के श्री नारायण अस्पताल लाया गया। घायल जवानों को कई चोटें आईं हैं और उनकी पहचान DRG कांस्टेबल विजय कुमार (26) और CRPF कांस्टेबल प्रमोद कुमार (42) के रूप में हुई है। नक्सली घटना में घायल हुए एक और जवान को भी बेहतर चिकित्सा सहायता के लिए रायपुर लाया गया है।
4 February 2025 at 16:43 IST
चारों धामों के पुरोहितों के हुई पीएम मोदी की मुलाकात
भाजपा के लोकसभा सांसद अनिल बलूनी ने ट्वीट किया, "आज उत्तराखंड के चारों धामों के पुरोहितों के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री जी से मुलाकात की। पुरोहितों ने उन्हें धामों के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया। पुरोहितों ने प्रधानमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बारहमासी सड़कों के निर्माण, धामों के सौंदर्यीकरण की योजनाओं और पर्यटक सुविधाओं के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से धामों की भव्यता बढ़ी है। पुरोहितों ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की दूरदर्शिता के कारण हमारे धामों का सनातन मान्यताओं के अनुरूप विकास हो रहा है। यह पौराणिक परंपराओं की पुनर्स्थापना का स्वर्णिम युग है। हमारे देवी-देवता आपको शक्ति प्रदान करें, आपके नेतृत्व में भारत विकसित भारत के सिंहासन पर विराजमान हो।"
4 February 2025 at 15:41 IST
महाराष्ट्र में UCC पर मिलकर फैसला लेंगे- एकनाथ शिंदे
'क्या उत्तराखंड और गुजरात की तरह महाराष्ट्र में भी समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी?' के सवाल पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, "मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, अजीत पवार और मैं इस पर चर्चा करने के लिए एक साथ बैठेंगे और निर्णय लेंगे।"
4 February 2025 at 15:40 IST
दिल्ली के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें- DM अमोल श्रीवास्तव
दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के DM अमोल श्रीवास्तव ने कहा, "कल 5 तारीख को सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो जाएगा... आज का दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है... चुनाव आयोग की मानक संचालन प्रक्रिया का अच्छी तरह से पालन किया जा रहा है... MCD के साथ हमारा समन्वय है और लगभग सभी पोलिंग स्टेशन तैयार कर लिए गए हैं... मैं उम्मीद करता हूं कि जनता की सहूलियत के लिए जितने कदम उठाए जा रहे हैं, उसके अनुसार भारी संख्या में लोग यहां आएंगे और अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे... जनता से मेरी अपील है कि चुनाव का पर्व 5 साल में एक बार आता है और दिल्ली के लोगों को मौका मिला है अपनी सरकार चुनने का। इस मौके का भरपूर फायदा उठाएं और मतदान करें।"
4 February 2025 at 15:38 IST
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चुनाव आयोग की जिम्मेदारी- अभिषेक दत्त
दिल्ली: कस्तूरबा नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक दत्त ने कहा, "बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। लोगों ने मुझे तब भी काम करते देखा है जब मैं किसी पद पर नहीं था। लोग चाहते हैं कि मैं उनकी सेवा करूं...स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना पुलिस और चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है..."
4 February 2025 at 14:57 IST
इंदौर के स्कूलों को धमकी मिलने के बाद ली गई तलाशी
इंदौर में बम डिटेक्शन और डिस्पोजल स्क्वॉड ने ई-मेल के ज़रिए स्कूल को बम की धमकी मिलने के बाद दोपहर 12 बजे इंदौर के दिगंबर पब्लिक स्कूल की तलाशी ली। इससे पहले आज, बम स्क्वॉड ने इसी कारण से डोरावल पब्लिक स्कूल की तलाशी ली थी, लेकिन कुछ नहीं मिला।
4 February 2025 at 14:54 IST
छत्तीसगढ़ में नए DGP की नियुक्ति
राज्य शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा से अरूण देव गौतम को छत्तीसगढ़ का पुलिस महानिदेशक (पुलिस बल प्रमुख) बनाया गया है: CMO
4 February 2025 at 14:33 IST
केजरीवाल ने परिवार संग हनुमान मंदिर में की पूजा
AAP संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।
4 February 2025 at 14:29 IST
दिल्ली में BJP की डबल इंजन वाली सरकार बनेगी- पुष्कर सिंह धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "इस बार दिल्ली में परिवर्तन की लहर है। पिछले 10 सालों में आपदा सरकार ने जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वो सब खोखले साबित हुए। 10 सालों में वहां कोई खास काम नहीं हुआ। यमुना जी साफ नहीं हुई, दिल्ली प्रदूषण मुक्त नहीं हुई। भ्रष्टाचार के मामलों में उनके मंत्री, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सांसद सभी जेल जा चुके हैं और कोर्ट में अभी भी केस चल रहे हैं। निश्चित तौर पर आज देश में लोग डबल इंजन वाली सरकारों को प्राथमिकता दे रहे हैं। दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार बनेगी।"
4 February 2025 at 14:07 IST
जनता आम आदमी पार्टी के साथ है- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "भाजपा जितना अन्याय करेगी, आम आदमी पार्टी उतनी ही मजबूत होगी। जनता आम आदमी पार्टी के साथ है। यह कोई नई बात नहीं है, चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम करता है। अयोध्या में भी यही होगा, इसीलिए जाति के आधार पर अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है। अरविंद केजरीवाल जो आरोप लगा रहे हैं, वह सच है, भाजपा चुनाव आयोग की मिलीभगत से अन्याय करती है।"
4 February 2025 at 13:34 IST
बिल बहुत आवश्यक था- धर्मांतरण विरोधी विधेयक पर बोलीं दीया कुमारी
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने धर्मांतरण विरोधी विधेयक पर कहा, "यह बिल बहुत आवश्यक था। ये सारे बदलाव लाना बहुत जरूरी है। भाजपा और PM मोदी की गारंटी पर जनता ने अपना विश्वास जताया है और पूरी तरह से पीएम मोदी की गारंटी कामयाब होगी।"
4 February 2025 at 13:30 IST
केजरीवाल नई दिल्ली से चुनाव हार रहे हैं- अलका लांबा
AAP संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के बयान पर कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल जेल जाने की तैयारी करें। वे जेल गए, अभी बेल पर हैं, वापस जेल जाएंगे। वे(अरविंद केजरीवाल) नई दिल्ली से चुनाव हार रहे हैं।"
4 February 2025 at 13:01 IST
AAP को पता चल गया कि वह बुरी तरह से हार रहे हैं- रवि किशन
BJP सांसद रवि किशन ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के बयान पर कहा, "उन्हें हर जगह से भगाया जा रहा है। उनके सारे नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। उन्हें पता चल गया है कि वे बुरी तरह से हार रहे हैं। अब वे EVM पर ठिकरा फोड़ेंगे। वोटिंग के दिन तक यही नाटक होगा। मेरा देवतुल्य जनता से यही निवेदन है कि दिल्ली की जनता कहीं फंसे नहीं। आप नरकीय जीवन जी रहे हैं। क्या यह राजधानी है? पिछले 10 साल तक राजधानी के नाम पर मजाक किया जा रहा है। मेरा निवेदन है कि आप ऐसी हार उन्हें(AAP) दीजिएगा जिससे कोई भी दूसरा इस तरह का काम न करे।"
4 February 2025 at 13:00 IST
सरकार वक्फ की संपत्ति छीनने की कोशिश कर रही है- ओवैसी
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "जो फाइनल रिपोर्ट दी गई थी उसमें भाजपा सांसदों ने जो संशोधन दिए थे, वह पास हो गए क्योंकि उनके पास नंबर थे, हम ये नहीं करवा पाए क्योंकि हमारे पास नंबर नहीं थे। वक्फ बोर्ड मुसलमानों की उन संपत्तियों के लिए है जो हमारे बुजुर्गों ने दान दिया था, उसमें आप गैर मुसलमान को सदस्य बना रहे हैं, और उसमें चुनाव नहीं होगा, आप मनोनीत करेंगे... बाबरी मस्जिद व राम मंदिर मामले में वक्फ बाय यूजर को सुप्रीम कोर्ट ने बरकरार रखा था, उस जजमेंट के मुताबिक राम मंदिर बनाया गया, उस जजमेंट में सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बोर्ड के बारे में जो कहा था, उसके उलट सरकार काम कर रही है। जब हिंदू एंडोमेंट बोर्ड में गैर हिंदू सदस्य नहीं बन सकता, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में सिख ही सदस्य बन सकता है तो आप यहां गैर मुसलमान को क्यों बनाना चाह रहे हैं। सरकार वक्फ की संपत्ति छीनने की कोशिश कर रही है। सिर्फ नफरत के आधार पर मुसलमानों और वक्फ की संपत्ति छीनी जा रही है।"
4 February 2025 at 12:22 IST
महाकुंभ भगदड़ पर लोकसभा में बोले अखिलेश यादव
महाकुंभ भगदड़ हादसे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा, "सरकार लगातार बजट के आंकड़े दे रही है। आंकड़ें देने से पहले लेकिन महाकुंभ में मरने वालों के आंकड़े भी दें। मैं मांग करता हूं कि महाकुंभ की व्यवस्थाओं के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए। महाकुंभ आपदा प्रबंधन और खोया-पाया केंद्र की जिम्मेदारी सेना को दी जाए। महाकुंभ हादसे में हुई मौतों, घायलों के इलाज, दवाइयों, डॉक्टरों, भोजन, पानी, परिवहन की उपलब्धता के आंकड़े संसद में पेश किए जाएं। महाकुंभ त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई हो और सच्चाई छिपाने वालों को सजा मिले। हम डबल इंजन सरकार से पूछते हैं कि अगर कोई दोष नहीं था तो आंकड़े क्यों दबाए गए, छिपाए गए और मिटाए गए?"
4 February 2025 at 12:14 IST
चुनाव आयोग पर संजय सिंह ने लगाए आरोप
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, "चुनाव आयोग नाम की कोई संस्था नहीं बची है। दिल्ली में संसद है, सुप्रीम कोर्ट है, चुनाव आयोग है और चुनाव आयोग की नाक के नीचे ये सब हो रहा है। कालकाजी में खुलेआम गुंडागर्दी हो रही है, रमेश बिधूड़ी के रिश्तेदार वहां घूम रहे हैं, जंगपुरा में भाजपा उम्मीदवार गुंडागर्दी कर रहा है, नई दिल्ली में भी ये सब हो रहा है लेकिन चुनाव आयोग को ये नहीं दिखता। उल्टा एक महिला मुख्यमंत्री की शिकायत पर उनके खिलाफ FIR दर्ज कर दी गई। अगर ये हाल है तो मुझे लगता है कि निष्पक्ष चुनाव और चुनाव आयोग का कोई मतलब नहीं है..."
4 February 2025 at 12:12 IST
वक्फ संशोधन बिल का भी फायदा होगा- BJP सांसद जगदम्बिका पाल
ओवैसी के बयान पर BJP सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा, "जब धारा 370 या 35-A की बात हो रही थी तो विरोध हो रहा था। तीन तलाक का भी इन लोगों ने विरोध किया लेकिन सबका फायदा हुआ। इसी तरह से वक्फ का भी फायदा होगा।"
4 February 2025 at 11:08 IST
छगन भुजबल का बयान
NCP नेता छगन भुजबल ने महाराष्ट्र के सरकारी कार्यालयों में मराठी भाषा को लेकर महाराष्ट्र सरकार के फैसले पर कहा, "हमारे लोग तेलंगाना, गुजरात आदि जगहों पर गए हैं। वे वहां की भाषा भी बोलते हैं। हम हिंदी भाषा भी सीखते हैं, इसलिए यहां के लोगों को भी मराठी सीखने की कोशिश करनी चाहिए, यह अच्छी भाषा है। हम जहां भी जाते हैं, हमें उस जगह की भाषा सीखनी चाहिए।"
4 February 2025 at 10:43 IST
भूटान नरेश संग प्रयागराज पहुंचे CM योगी
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंच गए हैं। भूटान नरेश भी उनके साथ मौजूद हैं। संगम में भूटान नरेश स्नान करेंगे। वह हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे।
4 February 2025 at 10:41 IST
प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाए सवाल
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "महाराष्ट्र के खिलाफ षड्यंत्र करने वालों को, जिन्होंने महाराष्ट्र से उद्योगों को भगाया, जिन्होंने दो क्षेत्रीय दलों को तोड़कर अपनी सरकार बनाई, महाराष्ट्र उन्हें माफ नहीं करेगा, जिन्होंने 5 महीने में 48 लाख नए मतदाता जोड़े, महाराष्ट्र उन्हें माफ नहीं करेगा... महाराष्ट्र का बच्चा-बच्चा पूछ रहा है कि लोकसभा से विधानसभा तक 5 महीने में 48 लाख वोटर जुड़े, जबकि 5 साल में 37 लाख जुड़े। अब तक 72 लाख नए वोटर आए हैं, जिसमें से 70 लाख वोटर भाजपा के खेमे में जुड़ गए हैं..."
4 February 2025 at 09:50 IST
AAP नेता प्रियंका कक्कड़ का बयान
AAP नेता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "इस तथ्य के बावजूद कि BJP ने दिल्ली में हर काली करतूत अपना ली, इस तथ्य के बावजूद कि चुनाव आयोग इतनी गहरी नींद में सो रहा है। दिल्ली की जनता एक ईमानदार पार्टी, एक सकारात्मक सोच वाली पार्टी, एक शिक्षित चेहरे के साथ हमारे द्वारा घोषित मुख्यमंत्री उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को भारी मतों से जिताने जा रही है। दिल्ली की जनता से अपील है कि भारी संख्या में बाहर आएं और झाड़ू का बटन दबाएं। हम लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे जहां भी भाजपा की गुंडागर्दी देखें उसे अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड करें और ऑनलाइन अपलोड करें। हम सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली में उनकी गुंडागर्दी बंद हो।"
4 February 2025 at 09:41 IST
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर बोले कांग्रेस MP प्रमोद तिवारी
महाकुंभ भगदड़ पर राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "विपक्ष के नेता के रूप में उन्होंने सिर्फ भगदड़ में मरने वाले लोगों की संख्या पूछी। उन्होंने कहा कि सरकार को सटीक जानकारी देनी चाहिए।उन्होंने कुछ भी ग़लत नहीं कहा।''
4 February 2025 at 09:40 IST
राहुल गांधी पर BJP नेता का हमला
BJP सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, "राहुल गांधी बहुत ही नासमझ नेता हैं, उन्हें खुद नहीं पता कि वे क्या बोल रहे हैं। राहुल गांधी की मजबूरी ये है कि वे पूरे भारत में अपनी राजनीतिक जमीन लगभग खो चुके हैं, अब उन्हें किसी न किसी तरह से खुद को स्थापित करना है, इसीलिए वे ऐसे गैरजिम्मेदाराना बयान देते हैं।"
4 February 2025 at 08:48 IST
अजमेर में स्टैंड पर खड़ी बस धू-धू जलकर चलने लगी
अजमेर जिले के नसीराबाद रोडवेज बस स्टैंड पर बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अजमेर से सीकर जाने वाली रोडवेज बस अचानक भीषण आग की चपेट में आ गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देर में पूरी बस जलकर राख हो गई।
4 February 2025 at 08:34 IST
श्रद्धालुओं का संगम में स्नान जारी
प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई।
4 February 2025 at 08:32 IST
त्रिलोकपुरी में युवक की चाकू से गोदकर हत्या
कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुरी ब्लॉक-10 में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
4 February 2025 at 07:49 IST
मेक्सिको-कनाडा को टैरिफ से डोनाल्ड ट्रंप ने दी राहत
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कनाडा और मेक्सिको को राहत दी है। उन्होंने इन दोनों देशों पर टैरिफ लगाने के प्लान को ट्रंप ने 30 दिनों के लिए टाल दिया है। उन्होंने मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ का, तो वहीं चीन पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही थी।
4 February 2025 at 07:49 IST
जम्मू-कश्मीर में आज अमित शाह की अहम बैठक
गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू कश्मीर दौरे पर रहेंगे। वह इस दौरान सुरक्षा समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में गृह मंत्रालय के अधिकारी और जम्मू कश्मीर सिक्योरिटी ग्रिड से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे।
4 February 2025 at 07:49 IST
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर PM मोदी देंगे जवाब
संसद के बजट सत्र काच चौथा दिन है। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा जारी है। आज शाम 5 बजे PM मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलेंगे।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 4 February 2025 at 07:51 IST