अपडेटेड 6 March 2025 at 22:02 IST

हमने गरीब को उसके सपनों का घर बनाकर दिया, हमने चार दीवारें खड़ी नहीं की, उन घरों में जिंदगी खड़ी की है- PM मोदी

PM मोदी ने कहा आप अक्सर पीएम आवास स्कीम के लाभार्थियों के इंटरव्यू चलाते हैं, पहले कागज पर गरीबों के मकान एप्रूव होते थे, आज हम जमीन पर गरीबों के घर बनाते हैं।

Follow :  
×

Share


PM Modi in Republic Planery Summit 2025 | Image: Republic

PM Modi in Republic Planery Summit 2025: रिपब्लिक प्लेनरी समिट में चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी के साथ बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा पिछले 10 वर्षों में हमने न्यू एज गवर्नेंस को फिल किया है। बीते दशक में हमने इंपैक्ट लेस एडमिनिस्ट्रेशन को इंपैक्ट फुल गवर्नेंस में बदला है। आप जब फील्ड में जाते हैं तो अक्सर लोग कहते हैं कि हमें फलां सरकारी स्कीम का बेनिफिट पहली बार मिला है। ऐसा नहीं है कि वह सरकारी स्कीम पहले नहीं थीं, स्कीम पहले भी थी लेकिन इसकी लास्ट माइल डिलीवरी पहली बार सुनिश्चित हो रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आप अक्सर पीएम आवास स्कीम के लाभार्थियों के इंटरव्यू चलाते हैं, पहले कागज पर गरीबों के मकान एप्रूव होते थे, आज हम जमीन पर गरीबों के घर बनाते हैं। पहले मकान बनाने की पूरी प्रक्रिया गवर्नमेंट ड्रिवन होती थी। कैसा मकान बनेगा, कौन सा सामान लगेगा, यह सरकार तय करती थी।

हमने पीएम आवास स्कीम को ओनर ड्रिवन बनाया- पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि हमने इसको ओनर ड्रिवन बनाया। सरकार लाभार्थी के अकाउंट में पैसा डालती है, बाकी कैसा घर बनेगा, यह लाभार्थी को डिसाइड करता है। घर के डिजाइन के लिए भी हमने देश भर में कंपटीशन किया। घरों के मॉडल सामने रखें, डिजाइन के लिए भी लोगों को जोड़ा, जन भागीदारी से चीज तय की, इससे घरों के क्वालिटी भी अच्छी हुई है और तेज गति से कंप्लीट भी होने लगे हैं।

हमने सिर्फ चार दीवारें खड़ी नहीं की हैं हमने उन घरों में जिंदगी खड़ी की- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि  पहले ईंट पत्थर जोड़कर आधे अधूरे मकान दिए जाते थे, हमने गरीब को उसके सपनों का घर बना कर दिया है। इन घरों में नल से जल आता है, उज्वला योजना का गैस कनेक्शन होता है, सौभाग्य योजना का बिजली कनेक्शन होता है, हमने सिर्फ चार दीवारें खड़ी नहीं की हैं हमने उन घरों में जिंदगी खड़ी की है। 

इसे भी पढ़ें: आज देश में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है, क्योंकि हमने नेशन फर्स्ट की भावना से काम किया- PM मोदी

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 22:02 IST