अपडेटेड 3 April 2025 at 14:27 IST

वक्फ बिल के लोकसभा में पास होने पर गदगद हुए मौलाना रजवी, PM मोदी का जताया आभार; खोल कर रख दी बोर्ड की सच्चाई

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने पर स्वागत किया।

Follow :  
×

Share


वक्फ बिल के लोकसभा में पास होने पर गदगद हुए मौलाना रजवी | Image: ANI

लोकसभा से वक्फ संशोधन विधेयक पास हो चुका है। गुरुवार 3 अप्रैल को बिल को राज्यसभा में पेश किया गया है, जिस पर बहस जारी है। वक्फ बिल लोकसभा में पास होना बीजेपी के लिए बड़ी जीत है। मगर असली परीक्षा राज्यसभा में है। वैसे बात नंबर की करें त राज्यसभा में भी बिल को पास कराने के लिए सरकार के पास बहुमत तो है, लेकिन अगर क्रॉस वोटिंग होती है तब मुश्किलें बढ़ सकती है। इधर लोकसभा में बिल के पास होने पर मुस्लिम धर्म गुरुओं की लगातार प्रतिक्रिया आ रही है।

 

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शाहबुद्दीन रजवी बरेलवी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास होने पर स्वागत किया। रजवी ने उन सभी सांसदों का आभार जताया जिसने बिल के पक्ष में वोटिंग की। साथ ही केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि मैं भारत सरकार को मुबारकबाद देता हूं कि एक अच्छा कदम उठाया बुराई के खात्मे के लिए एक अच्छी पहल की। इस बिल से मुसलमानों की उम्मीद जगी है अब उनके लिए काम होगा।


मौलाना रजवी ने खोल दिया वक्फ बोर्ड की सच्चाई

मौलाना रजवी ने वक्फ बोर्ड की सच्चाई बताते हुए कहा कि होता ये था कि जो लोग बोर्ड के चेयरमेन पद पर काबिज होते थे, वो भू-माफिया के साथ मिलकर बोर्ड की करोड़ों की जमीन रैवड़ी के भाव में बेच देते थे। वाकिफ (दान करने वाला व्यक्ति) की मंशा के मुताबिक काम नहीं होता था। वाकिफ की मंशा होती थी कि उसे होने वाली आमदनी गरीबों को जरूरतमतों को दी जाए। मगर ये पैसे चेयरमेन के पॉकेट में जाती थी। मगर अब वक्फ संशोधन विधेयक के पास होने से एक उम्मीद जगी है कि अब मुसलमानों के लिए कुछ बेहतर काम होगा। इस बिल से गरीब मुसलमानों को फायदा होगा। उनके आर्थिक सुधार में क्रांति आएगी।

लोकसभा में पास हुआ वक्फ संशोधन विधेयक

वक्फ (संशोधन)विधेयक में 1995 के वक्फ अधिनियमों को लेकर व्यापक बदलाव करने का प्रस्ताव है। बिल को लेकर हुई वोटिंग में इसके समर्थन में 288 वोट पड़े तो इसके मुकाबले विरोध में 232 वोट पड़े। लोकसभा से बिल के पारित होने के बाद इस पर दोनों पक्षों की ओर से लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। बीजेपी इसे ऐतिहासिक दिन बता रही है। दावा किया जा रहा है सरकार ने वक्फ को और अधिक पारदर्शी बनाने के लिए ये विधेयक लाया है और इससे आम मुसलमानों को लाभ मिलेगा।

 

यह भी पढ़ें: 'सारी जमीनें हड़प ली गई हैं', लालू यादव का वो भाषण, जब खुद संसद में उठाई थी वक्फ बोर्ड के खिलाफ आवाज; VIDEO

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 3 April 2025 at 14:27 IST