अपडेटेड 23 August 2025 at 22:50 IST
भारी बारिश में यूनेस्को धरोहर पर आई संकट, आमेर किले की 200 फीट लंबी दीवार गिरी; तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर सहम उठे विदेशी पर्यटक
Amer Fort Wall: आमेर में हुई भारी बारिश के कारण हाथी स्टेण्ड से आमेर महल की ओर आने वाले रास्ते में स्थित ज्याला माता मंदिर के सामने रामबाग की दीवार ढह जाने के कारण, रास्ता व शेष रही दीवार बेहद कमजोर हो गयी है जिससे यह रास्ता भी बरसात के कारण हाथी सवारी के लिए उपयुक्त नहीं रहा है। अतः हाथियों एवं पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आमेर महल में होने वाली हाथी सवारी को अग्रिम आदेश तक बन्द किया जाता है।
Amer Fort Wall: विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक आमेर किले से एक बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान की राजधानी जयपुर के आमेर किले की दीवार आज दोपहर में गिर गई। मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश के कारण यह 200 फीट लंबी पुरानी दीवार गिरी है। दीवार गिरने की तेज आवाज सुनकर देश-विदेश के पर्यटक कुछ देर के लिए सहम गए। गनीमत रही कि इस दौरान किसी को चोट नहीं लगी और सभी पर्यटक सुरक्षित रहे। हालांकि, एक बाइक की दबने की खबर आई है।
यूनेस्क की धरोहर लिस्ट में शामिल इस किले को देखने और यहां घूमने लाखों की संख्या में देश-विदेश के पर्यटक हर साल आते हैं। स्थानीय किला प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए आमेर किले में होने वाली हाथी सवारी को अगले आदेश तक रोक दिया है।
आमेर महल और रामबाग जाने वाले रास्ते पर गिरी दीवार
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आमेर किले की ड्यूटी पर लगे गार्ड जावेद खान ने बताया कि यह दीवार आज दोपहर डेढ़ बजे के आसपास गिरी है। आमेर में सुबह से ही बारिश हो रही है। उन्होंने बताया, "जब मैं यहां ड्यूटी पर आया तो हमें सूचना मिली कि दीवार गिरी है। रामबाग में जो दीवार गिरी है, इसमें किसी भी प्रकार की किसी को भी हानि नहीं हुई है। एक मोटर साइकिल थी, जो ऊपर खड़ी थी, वो दब गई थी, जिसे सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने निकाल दी थी।" जावेद ने बताया कि यह जो दीवार गिरी है, वह आमेर महल में जाने का रास्ता है। इसी रास्ते से लोग रामबाग भी जाते हैं।
आमेर महल में होने वाली हाथी सवारी अग्रिम आदेश तक बंद
वहीं, दीवार गिरने की इस घटना के बाद कार्यालय अधीक्षक, राजकीय संग्रहालय व महल आमेर से एक आदेश जारी किया गया है। इसमें लिखा है - आज दिनांक 23.08.2025 को आमेर में हुई भारी बारिश के कारण हाथी स्टेण्ड से आमेर महल की ओर आने वाले रास्ते में स्थित ज्याला माता मंदिर के सामने रामबाग की दीवार ढह जाने के कारण, रास्ता व शेष रही दीवार बेहद कमजोर हो गयी है जिससे यह रास्ता भी बरसात के कारण हाथी सवारी के लिए उपयुक्त नहीं रहा है। अतः हाथियों एवं पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आमेर महल में होने वाली हाथी सवारी को अग्रिम आदेश तक बन्द किया जाता है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 23 August 2025 at 22:50 IST