अपडेटेड 24 October 2025 at 09:58 IST
40 हजार के सिक्के लेकर गाड़ी के शोरूम पहुंचा किसान, बेटी को दिलाई चमचमाती स्कूटी; Video देख लोग हुए भावुक
छत्तीसगढ़ के एक किसान और बेटी का प्यार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक छोटा किसान अपनी बेटी के लिए 40000 रुपये का सिक्का लेकर गाड़ी के शोरूम में जाता है और बेटी को चमचमाती हुई स्कूटी गिफ्ट करता है।
छत्तीसगढ़ के साधारण किसान ने अपनी बेटी की खुशी के लिए जो किया, उसकी कहानी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के किसान बजरंग राम भगत ने अपनी बेटी को चमचमाती स्कूटी गिफ्ट किया, जिसके बाद किसान और उनकी बेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचाने लगा।
बजरंग राम भगत छत्तीसगढ़ में एक छोटा किसान है और उन्होंने अपनी बेटी को स्कूटी गिफ्ट करने का सपना देखा था। बेटी के सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने कई महीनों तक पाई-पाई जोड़कर रखा। खास बात यह है कि उन्होंने ये स्कूटी 40000 रुपये के सिक्कों से खरीदा है, जिसके बाद वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
40 हजार के सिक्के
खबरों के मुताबिक बजरंग राम भगत एक किसान होने के साथ-साथ वो अंडे और चने की एक छोटी दुकान भी चलाते हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्होंने एक-एक करके ये सिक्के जमा किए थे। करीब छह महीने कड़ी मेहनत करके पाई-पाई जोड़ने के बाद बबेटी को स्कूटी गिफ्ट कर पाए छह महीने कड़ी मेहनत करके पाई-पाई।
कई घंटों तक चली गिनती
कहा जा रहा है कि जब किसान गाड़ी के शोरूम में पहुंचे तो शोरूम मालिक ने अपनी टीम से सिक्कों को गिनती में लगा दिया। सिक्कों की गिनती करीब 3 घंटे तक चली। इस बीच बजरंग राम भगत और उनकी बेटी भी मौजूद थी। इस खूबसूरत वीडियो को देखकर कई लोग खूब कॉमेंट कर रहे हैं।
Published By : Sahitya Maurya
पब्लिश्ड 24 October 2025 at 09:55 IST