अपडेटेड 2 September 2025 at 20:37 IST

VIRAL: डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ भारत में फूटा गुस्सा, भोपाल में शव यात्रा के साथ हुआ 'अंतिम संस्कार', मृत्युभोज की भी तैयारी

Donald Trump last rites: इस पोस्टर में गद्दार डोनाल्ड ट्रंप का अंतिम संस्कार लिखा हुआ है, जिसकी तारीख 1 सितंबर तय की गई थी। इसके अलावा तेरहवीं को 13 दिन बाद मृत्युभोज भी खिलाया जाएगा।

Follow :  
×

Share


Donald Trump | Image: AP/Social Media

Donald Trump last rites: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ का पूरे भारत में विरोध किया जा रहा है। ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया, जिसको लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में उनके नाम के पोस्टर लगाए गए हैं।

आपको बता दें कि इस पोस्टर में गद्दार डोनाल्ड ट्रंप का अंतिम संस्कार लिखा हुआ है, जिसकी तारीख 1 सितंबर तय की गई थी। इसके अलावा 13 दिन बाद मृत्युभोज भी खिलाया जाएगा।

शव यात्रा निकालकर अंतिम संस्कार

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान किया था, जो 27 अगस्त से लागू हो गया है। ऐसे में भोपाल में पहले तो हर जगह गद्दार डोनाल्ड ट्रंप के पोस्टर चिपकाए गए। इसके बाद ट्रंप की शव यात्रा निकालकर अंतिम संस्कार भी किया गया। बात यहीं पर नहीं रुकी, 13 दिन बाद मृत्युभोज का भी आयोजन किया जाएगा।

आपको बता दें कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भारत और अमेरिका के बीच दोस्ती के खूब चर्चे थे। हालांकि, अब ट्रंप ने रूस के साथ भारत की करीबी को देखते हुए भारत पर टैरिफ का ऐलान कर दिया। अमेरिका समेत पूरी दुनिया में इस टैरिफ की खूब आलोचना हो रही है। इसके साथ ही ट्रंप की पार्टी के भी कई नेता और विशेषज्ञ इस टैरिफ को अमेरिका के हित में नहीं मान रहे हैं।

शोक संदेश के कार्ड भी बांटे

आपको बता दें कि ट्रंप की इन्हीं हरकतों की वजह से शोक संदेश वाले कार्ड भी बांटे गए हैं। इस कार्ड में लिखा गया था- "गहन दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारा व्यापारिक एवं अविश्वसनीय मित्र, डोनाल्ड ट्रंप 50% टैरिफ के साथ असमय ही हम सबको छोड़कर चला गया है। इसके परलोक गवन से संपूर्ण समाज आहत है। 13 दिन बाद मृत्युभोज भी आयोजित होगी।"

ये भी पढ़ेंः बुरे फंसे राहुल-तेजस्वी! गाली का मुद्दा पकड़ा तूल, 4 सितंबर को बिहार बंद

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 2 September 2025 at 18:02 IST