अपडेटेड 19 January 2026 at 10:45 IST
Kerala Suicide Case: वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने किया सुसाइड, बस में महिला ने बनाया वीडियो... सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग ने ली जान!
केरल के कोझिकोड में बस में दुर्व्यवहार के आरोप और वीडियो वायरल होने के बाद 42 साल के दीपक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानें पूरी घटना।
Kerala suicide case: सोशल मीडिया की दुनिया में एक वीडियो वायरल होने से क्या कोई इतना आहत हो सकता है कि खुदकुशी कर ले। केरल के कोझिकोड में वायरल वीडियो एक मौत की वजह बन गया। 42 साल के दीपक यू का शव रविवार को उनके घर पर फांसी के फंदे से लटका मिला। पुलिस के मुताबिक, एक महिला ने बस में दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था, वीडियो वायरल होने के बाद दीपक गहरे मानसिक तनाव में चला गया।
(Note: अगर आप मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं, तो कृपया हेल्प लें और इस नंबर iCALL 9152987821 / 18005990019 पर संपर्क करें। यहां कॉल करके तनाव, अवसाद या चिंता से बचाव के लिए डॉक्टरों से निशुल्क बात की जा सकती है, भारत के 25 राज्यों में चल रही है।)
घटना कोझिकोड के पुथियारा इलाके की बताई जा रही है। दीपक मूल रूप से यही का रहने वाला था, फिलहाल गोविंदपुरम में रहते था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपक एक कपड़ा कंपनी में काम करते थे और शुक्रवार को काम के सिलसिले में कन्नूर गए थे। उसी बस में सवार एक महिला ने वीडियो बनाकर उन पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया।
क्या हुआ था घटना के दिन?
मृतक दीपक के रिश्तेदारों ने बताया कि दीपक बस में यात्रा कर रहे थे, जब महिला ने वीडियो रिकॉर्ड किया। वीडियो में महिला ने दावा किया कि दीपक ने उनके साथ गलत व्यवहार किया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और दीपक तक पहुंच गया। दीपक ने इन आरोपों से इनकार किया था, लेकिन वायरल होने के बाद वे बेहद परेशान हो गए।
फांसी पर लटका मिला शव
रविवार सुबह करीब 7 बजे दीपक के माता-पिता ने उन्हें जगाने की कोशिश की। दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। पड़ोसियों की मदद से कमरे में घुसने पर उन्हें फांसी पर लटका पाया गया। परिवार वाले सदमे में हैं और कहते हैं कि सोशल मीडिया के दबाव ने उनकी जिंदगी छीन ली।
पुलिस ने इस अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का संकेत मिल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो के प्रसार और इससे जुड़ी परिस्थितियों की भी जांच की जा रही है। अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन मानसिक तनाव को मुख्य वजह माना जा रहा है। यह घटना सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव को उजागर करती है। वीडियो वायरल करना कितना खतरनाक हो सकता है, यह दीपक की कहानी से साफ है। ऐसे मामलों में मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 19 January 2026 at 10:45 IST