अपडेटेड 1 July 2025 at 16:50 IST
Vinesh Phogat: पहलवान विनेश और सोमवीर राठी के घर गूंजी किलकारियां, ओलंपियन और कांग्रेस विधायक ने 7 साल बाद दिया बेटे को जन्म
विनेश फोगाट मां बनीं हैं, अपोलो अस्पताल में बेटे को दिया जन्म दिया है। कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने बधाई दी, वहीं परिवार और गांव में खुशी की लहर है।
Vinesh Phogat becomes Mother: हरियाणा की मशहूर पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट के घर आज खुशियां मनाई जा रही हैं, जीं हां 1 जुलाई को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उन्होंने बेटे को जन्म दिया। विनेश और नवजात दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। दिल्ली में भले डिलीवरी हुई हो लेकिन हरियाणा में जुलाना से लेकर चरखी दादरी तक जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है। परिवार, कांग्रेस कार्यकर्ता और खेल जगत के लोग विनेश को बधाई दे रहे हैं। गांव के लोगों ने कहा कि बेटी के घर से बड़ी खुशखबरी आई है। वहीं, सांसद कुमारी शैलजा ने भी सोशल मीडिया पर बधाई दी है।
कुमारी शैलजा ने लिखा- 'जुलाना से विधायक श्रीमती विनेश फोगाट जी को पुत्र रत्न की प्राप्ति पर हार्दिक बधाई। नवजात आपके जीवन में शुभता और आनंद लेकर आए।' इसके बाद हरियाणा कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता भी बधाइयों की झड़ी लगाते नजर आए।
2018 में पहलवान सोमवीर से हुई शादी
विनेश फोगाट ने 13 दिसंबर 2018 को पहलवान सोमवीर राठी से शादी की थी। यह शादी हरियाणा के चरखी दादरी के उनके पैतृक गांव में पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। शादी के बाद भी विनेश ने अपने कुश्ती करियर को जारी रखा और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन किया।
ना सिर्फ दुनिया में नाम कमाया, गृहस्ती भी संभाली
विनेश ने 2024 ओलंपिक क्वालिफिकेशन के अंतिम दौर में वजन ज्यादा होने के चलते मुकाबले से बाहर होने के बाद कुश्ती से संन्यास ले लिया। इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रखा और कांग्रेस पार्टी से जुलाना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा। लोगों ने उन्हें भरपूर समर्थन दिया और वह विधायक बनीं।
गांव की छोरी ने ना सिर्फ दुनिया में नाम कमाया, बल्कि अखाड़े में भी झंडा गाड़ दिया, फिर राजनीति में उतरी और MLA बनके दिखा दिया, यह बता दिया कि आज ‘छोरी किसी तै कम ना सै’। परिवार में बहू बनके गृहस्ती निभाई और आज मां बनके एक औरत के सारे फर्ज पूरे कर दिये।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 16:47 IST