अपडेटेड 28 September 2025 at 00:03 IST
Vijay Rally Stampede: एक्टर विजय की रैली में मची भगदड़ पर PM मोदी ने जताया दुख, बोले- जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया...
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करूर में मची भगदड़ पर शोक जाहिर करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताया।
PM Modi Reacts on Vijay Rally Stampede: तमिलनाडु के करूर में एक्टर से नेता बने विजय की रैली में मची भगदड़ पर पीएम मोदी ने दुख जताया है। उन्होंने मारे गए लोगों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक जाहिर करते हुए एक्स हैंडल पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताया।
भगदड़ के बाद आया PM मोदी का पहला बयान
पीएम मोदी ने हादसे को लेकर एक्स पर लिखा, 'तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है। मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
CM स्टालिन ने इलाज मुहैया कराने के दिए निर्देश
वहीं तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ट्वीट कर लिखा, ‘करूर से आ रही खबर चिंताजनक है। मैंने पूर्व मंत्री वी सेंथिलबालाजी और मंत्री मा.सुब्रमण्यम और जिला कलेक्टर को फोन करके उन नागरिकों को तुरंत इलाज मुहैया कराने को कहा है जो भीड़ के कारण बेहोश हो गए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। मैंने पास के त्रिची जिले के मंत्री अंबिल महेश को भी युद्धस्तर पर जरूरी मदद मुहैया कराने का आदेश दिया है। वहां के ADGP से भी बात की है कि वे जल्द से जल्द हालात सुधारने के लिए कदम उठाएं। मैं जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने का अनुरोध करता हूं।’
क्या है पूरा मामला?
तमिलनाडु के करूर में आयोजित रैली में विजय को दोपहर में पहुंचना था। लेकिन उन्हें यहां पहुंचने में करीब 6 घंटे की देरी हो गई। ऐसे में लगातार भीड़ बढ़ती चली गई। जब विजय ने रैली को संबोधित करना शुरू किया, तो भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।
भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी के चलते गर्मी बढ़ गई। इस बीच बच्चे समेत महिलाएं बेहोश होने लगीं। जैसे ही विजय को इस बारे में जानकारी मिली उन्होंने अपना भाषण रोका और लोगों तक पानी पहुंचाया। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 31 लोगों की मौत हो गई है, जबकि लोग घायल हुए हैं। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मरने वालों में महिलाएं और कई बच्चे भी शामिल हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 September 2025 at 21:49 IST