अपडेटेड 20 May 2025 at 18:44 IST
VIDEO: धधक-धधक कर जली ट्रेन, सिलीगुड़ी से मालदा जा रही DMU पैसेंजर के इंजन में लगी आग, बेहद डरावना मंजर
BREAKING: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में गैसल रेलवे स्टेशन के पास डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में भयानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रेन का इंजन आग को गोले में बदल गया और धू-धू कर जलने लगा। आग लगने से ट्रेन का इंजन पूरी तरह जल गया है। ये ट्रेन सिलीगुड़ी से मालदा जा रही थी।
BREAKING: पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में गैसल रेलवे स्टेशन के पास डीएमयू पैसेंजर ट्रेन के इंजन में भयानक आग लग गई। देखते ही देखते ट्रेन का इंजन आग को गोले में बदल गया और धू-धू कर जलने लगा। आग लगने से ट्रेन का इंजन पूरी तरह जल गया है। ये ट्रेन सिलीगुड़ी से मालदा जा रही थी।
आरपीएफ इंस्पेक्टर एच के शर्मा ने बताया सवारियों को उतारने के लिए गाड़ी रुकी हुई थी, कोई भी बड़ा हादसा कब हो जाएगा यह तो कोई भी नहीं कह सकता क्योंकि मैकेनिक चीज हैं। ड्राइवर और गार्ड की सूझबूझ से ट्रेन को तुरंत रोक दिया गया और हादसे को कंट्रोल कर लिया गया। आग लगने के कारणों की जानकारी मुझे नहीं है यह तो रेलवे के अधिकारी ही बता पाएंगे कि किन कारणों से आग लगी है और यह जांच के बाद पता चलेगा सबको सुरक्षित है सभी पैसेंजर सुरक्षित हैं।
किसी भी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं - आरपीएफ इंस्पेक्टर
एच के शर्मा ने बताया कि किसी भी पैसेंजर को कोई नुकसान नहीं हुआ है, सभी पैसेंजरों को गाड़ी से बाहर निकाल लिया गया है, अब उनको उनके स्थान पर पहुंचने के लिए दूसरी गाड़ी का प्रबंध किया जा रहा है। उसके जरिए उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा, यह ट्रेन सिलीगुड़ी से राधिकापुर जा रही थी।
ड्राइवर-गार्ड की सूझबूझ की से टला बड़ा हादसा - आरपीएफ इंस्पेक्टर
राजधानी ट्रेन को ऐहतयातन रोका गया क्योंकि एक गाड़ी में अगर हादसा हो गया है, जब तक वो रूट क्लीयर ना हो जाए तब तक उस रूट से ट्रेन नहीं निकलने दी जाती। अभी रूट क्लियर हो गया है तो अब बाकी ट्रेनों को चलाया जाएगा। कोई भी हादसा कब बड़ा रूप ले ले यह तो कोई नहीं कह सकता। हादसा रोकने के लिए रेलवे का पूरा प्रयास रहता है और हादसे को रोका भी गया। हमारे ड्राइवर-गार्ड की सूझबूझ की वजह से ही बड़ा हादसा होने से टल गया।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 20 May 2025 at 17:57 IST