अपडेटेड 12 June 2024 at 20:48 IST
'बाबा भोलेनाथ हमारे साथ, किसी माई के लाल में दम है तो...', अमरनाथ यात्रा पर VHP नेता का करारा जवाब
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर VHP नेता विनोद बंसल का बड़ा बयान सामने आया है।
Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा को लेकर VHP नेता विनोद बंसल का बड़ा बयान सामने आया है। VHP नेता विनोद बंसल ने फारूक अब्दुल्ला, कांग्रेस और महबूबा मुफ्ती पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि किसी माई के लाल में दम है तो यात्रा को रोककर दिखा देना, ये बजरंगी हैं, ये बजरंगदल के चीते हैं, जो अपने दम पर जीते हैं।
'बुलडोजर और बुलेट दोनों का इस्तेमाल करना पड़ेगा'
VHP नेता विनोद बंसल ने कहा- ‘आतंकियों को पहले भी मुंह की खिलाई है। उनकी कायरना हरकत, ऐसे वक्त पर हमला किया, जब सरकार शपथ ग्रहण कर रही थी। ये पाकिस्तानियों की बौखलहाट है, इसका सबक जरूर मिलेगा। जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद मुक्त करने के लिए डीम कॉम्बिंग ऑपरेशन हो। बुलडोजर और बुलेट दोनों का इस्तेमाल करना पड़ेगा।’
'अमरनाथ के भक्तों को जान की परवाह नहीं'
विनोद बंसल ने कहा- 'कांग्रेस की नीति और नीयत हमेशा हिन्दूद्रोही रही है। आतंकवादियों का बहना बनाहर हमारी यात्रा को रोकने का कुत्सित प्रयास कर रही है। कांग्रेस और आतंकवादियों को चेतावनी, किसी माई के लाल ने दूध पिलायो हो, यात्रा को रोककर दिखा देना, ये बजरंगी हैं, ये बजरंगदल के चीते हैं, जो अपने दम पर जीते हैं। सरकार देश और मानवता के दुश्मनों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। कांग्रेस को ठोस कार्रवाई के लिए सरकार के साथ खड़ा होना चाहिए।'
उन्होंने आगे कहा- 'अमरनाथ के भक्तों को जान की परवाह नहीं, बाबा भोलेनाथ उसके साथ हैं। बाबा की यात्रा ढोल-नगाड़ों के साथ होगी। आतंकवादियों की शव यात्रा भी अब साथ निकलने वाली है। अब्दुल्ला फैमिली हो या महबूबा फैमिली हो, जो आतंवादियों की महबूबा बनाकर काम करती हैं, इन महबूबाओं और अब्दुल्लाओं सब को बाहर निकालना पड़ेगा। ये छुटपुट घटनाओं से साबित करना चाहते हैं अभी पाकिस्तान से बात करें। लात के भूत कभी बातों से माने हैं क्या? पापी पाकिस्तान का जनाजा निकलने वाला है।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 12 June 2024 at 20:41 IST