अपडेटेड 23 March 2025 at 12:59 IST

विहिप ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन की राणा सांगा पर की गई टिप्पणी को शर्मनाक बताया

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन की राजपूत योद्धा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी को ‘‘शर्मनाक’’ बताते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की।

Follow :  
×

Share


Ramjilal suman | Image: @Ramjilal_suman

विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने रविवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन की राजपूत योद्धा राणा सांगा पर की गई टिप्पणी को ‘‘शर्मनाक’’ बताते हुए उनसे माफी मांगने की मांग की। विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष पारीक ने कहा, ‘‘रामजी लाल सुमन द्वारा दिया गया बयान बेहद शर्मनाक है। शायद वह मेवाड़ की वीर गाथाओं से परिचित नहीं हैं।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘राणा सांगा न केवल मेवाड़ बल्कि राजस्थान का भी गौरव हैं। राणा सांगा ने 100 युद्ध जीते और इब्राहिम लोदी को हराया।’’ पारीक ने बताया कि सुमन का बयान उनकी विकृत मानसिकता को दर्शाता है और उन्होंने समाजवादी पार्टी से माफी मांगने की मांग की।

हाल ही में राज्यसभा सदस्य का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यह कहते सुने जा रहे हैं कि राणा सांगा एक ‘‘गद्दार’’ थे और इब्राहिम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा बाबर को लाए थे।

यह भी पढ़ें: Bihar: बेगूसराय में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराई, हादसे में 4 की मौत; शादी समारोह से लौट रहा था परिवार

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 March 2025 at 12:59 IST