अपडेटेड 5 April 2025 at 12:29 IST
Uttarkashi Earthquake: उत्तरकाशी में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके, धरती हिलने पर घरों से बाहर निकले लोग
उत्तरकाशी में शनिवार सुबह करीब 10 बजकर 37 मिनट पर जिले में कई जगह हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया।
Uttarkashi Earthquake: उत्तरकाशी में शनिवार सुबह करीब 10 बजकर 37 मिनट पर जिले में कई जगह हल्के भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे इलाके में कुछ देर के लिए दहशत का माहौल बन गया। झटकों का असर जनपद मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में देखा गया। जैसे ही लोगों को धरती हिलती महसूस हुई, कई लोग एहतियातन घरों से बाहर निकल आए। हालांकि फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन लोग अब भी सतर्क नजर आ रहे हैं।
बता दें न्यू पापुआ गिनी में शनिवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 7.2 मापी गई। भूकंप के तेज झटकों के बाद सुनामी की चेतवानी जारी कर दी गई थी। हालांकि स्थित काबू में होने के बाद चेतावनी को वापस ले लिया गया है। भूकंप का केंद्र धरती की सतह से ज्यादा नीचे नहीं था। इस वजह से सुनामी का खतरा नहीं है। किसी भी तरह के जान-मान की हानि की खबर नहीं है।
न्यू पापुआ गिनी में सुनामी की चेतावनी जारी
भूकंप के तुरंत बाद पापुआ न्यू गिनी के कुछ तटीय हिस्सों में 1 से 3 मीटर ऊंची लहरें उठने की आशंका जताते हुए सुनामी की चेतावनी जारी की गई। पास के सोलोमन द्वीपों के लिए भी 0.3 मीटर तक की छोटी लहरों की चेतावनी दी गई थी। हालांकि, स्थिति का आकलन करने के बाद कुछ ही घंटों में इन सभी चेतावनियों को रद्द कर दिया गया।
क्यों बार-बार हिल रही उत्तरकाशी की जमीन?
उत्तराखंड में जनवरी 2025 के आखिर में लगातार भूकंप के झटकों को मेहसूस किया गया था, खासतौर पर उत्तरकाशी में एक हफ्ते में आठ बार धरती हिल चुकी थी, जिससे दहशत का माहौल बन गया था, लोग घबरागए थे। वैज्ञानिकों का कहना है कि हिमालय के नीचे भूगर्भीय हलचल तेज हो रही है, जो इन झटकों की मुख्य वजह है। उत्तरकाशी जिस इलाके में बसा है, वहां धरती के अंदर मौजूद टेक्टोनिक प्लेट्स टकरा रही हैं, जिससे बार-बार कंपन महसूस किया जा रहा है। लोग अब हल्की सी भी हलचल पर सतर्क हो जाते हैं और घबराहट में घरों से बाहर निकलने लगते हैं।
भविष्य में आ सकता है बड़ा भूकंप- विशेषज्ञ
हालांकि, अभी तक कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन भूकंप के झटकों ने चिंता बढ़ा दी है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस क्षेत्र में भविष्य में बड़ा भूकंप आ सकता है, इसलिए सतर्क रहने और सुरक्षा के उपाय अपनाने की जरूरत है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 5 April 2025 at 12:17 IST