अपडेटेड 29 July 2024 at 22:49 IST

उत्तराखंड: बागपत से हरिद्वार पहुंचा कांवड़िया, कंधे पर उठाई PM मोदी की प्रतिमा

तोमर ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जब तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, तो मैंने संकल्प लिया था कि उनकी प्रतिमा को हरिद्वार ले जाकर गंगा स्नान करवाऊंगा।’’

Follow :  
×

Share


Kanwariya Carries Statue Of PM Modi On Shoulders From Baghpat To Haridwar, Catches Eyeballs | Image: X

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिमा को अपने कंधों पर बैठाकर सोमवार को हरिद्वार पहुंचे एक कांवड़िए ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया है। पेशे से पैथोलॉजिस्ट रूपेंद्र तोमर प्रधानमंत्री की प्रतिमा को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से हरिद्वार तक पैदल पहुंचे हैं। इस प्रतिमा का वजन साढ़े आठ किलोग्राम है। तोमर ने बताया कि उन्हें प्रतिमा को तैयार करने दो से तीन माह लगे और इस यात्रा के लिए उन्होंने 70 से 80 हजार रुपये खर्च किए हैं।

पैथोलॉजिस्ट रूपेंद्र तोमर ने कहा...

यहां पहुंचने पर उन्होंने पहले हर की पौड़ी में प्रतिमा को गंगा स्नान कराया और फिर खुद स्नान करने के बाद प्रतिमा को अपने कंधों पर बैठाकर वापस बागपत के लिए रवाना हो गए। तोमर ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी जब तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, तो मैंने संकल्प लिया था कि उनकी प्रतिमा को हरिद्वार ले जाकर गंगा स्नान करवाऊंगा।’’ अपने आपको प्रधानमंत्री मोदी का जबरदस्त प्रशंसक मानने वाले तोमर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मिलना चाहते हैं और यह प्रतिमा तथा गंगाजल उन्हें भेंट करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री भगवान शिव के भक्त हैं और मैं मोदी जी का भक्त हूं।’’ तोमर ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राममंदिर हिंदुओं को समर्पित किया और पूरा देश उनकी उपलब्धियों से खुश है।प्रादेशिक आगरा

ये भी पढ़ें कांवड़ लेकर ताजमहल पहुंची महिला को पुलिस ने रोका,गंगाजल चढ़ाने का प्रयास

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 29 July 2024 at 22:49 IST