अपडेटेड 13 June 2024 at 21:55 IST

जंगल की आग बुझाने गए 4 वनकर्मियों की झुलसकर मौत, 4 बुरी तरह से जख्मी; सरकारी वाहन भी खाक

Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जंगल की आग का तांडव भीषण होता जा रहा है।

Follow :  
×

Share


उत्तराखंड के जंगलों में आग का कहर | Image: Republic

Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में जंगल की आग का तांडव भीषण होता जा रहा है। जानकारी मिल रही है कि आग बुझाने गए 4 वनकर्मियों की झुलसकर मौत हो गई है तो वहीं, 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। आपको बता दें कि इस आग में सरकारी वाहन भी खाक हो गए हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्राप्त प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, वन विभाग के कुछ कर्मचारी अपने वाहन से जंगल की आग बुझाने जा रहे थे, तभी उनके वाहन में आग लग गई। घटना में चारों कर्मचारी आग में जलकर मर गए।

घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

वन विभाग के कुछ अन्य कर्मचारी भी गंभीर रूप से झुलस गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वन विभाग के रेंजर मनोज सनवाल ने बताया, ''आज दोपहर 3 बजे बिनसर में आग लगने की सूचना मिलने पर आठ लोगों की टीम मौके पर गई और तेज हवा के कारण आग भयानक रूप से फैल गई, जिससे 4 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।''

मृत वन विभाग के कर्मचारियों की पहचान दीवान राम (35), करण आर्य (21) और त्रिलोक मेहता (56) के रूप में की गई है, ये तीन वन कर्मचारी थे जो दोपहर में हुई इस घटना में मारे गए। वनकर्मियों के अलावा प्रांतीय रक्षक दल (PRD) कार्यकर्ता पूरन मेहरा (52) की भी जान चली गई।

सीएम धामी ने जताया शोक

इसी बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और इस घटना में झुलसे चार अन्य वनकर्मियों को तुरंत हवाई मार्ग से हल्द्वानी बेस अस्पताल ले जाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम धामी ने मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की है।

ये भी पढ़ेंः 1563 छात्रों के लिए 23 जून को कराई जाएगी NEET-UG की परीक्षा, NTA ने किया एक्स पर पोस्ट; पूरा शेड्यूल

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 13 June 2024 at 19:46 IST