अपडेटेड 23 January 2026 at 12:53 IST
Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भी बदला मौसम का मिजाज, बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी; इन 6 जिलों में होगी तेज बारिश
उत्तराखंड के कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है, वहीं, 6 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जानें IMD के मुताबिक कैसे रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
Uttarakhand weather alert today: उत्तराखंड में मौसम ने फिल एक बार करवट ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज यानी 23 जनवरी को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य में ठंड और बढ़ गई है ऐसे में राज्य के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की भी संभावना है। ऐसे में बारिश अब लोगों की दिक्कतें बढ़ा सकती है।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
- उत्तरकाशी
- रुद्रप्रयाग
- चमोली
- बागेश्वर
- पिथौरागढ़
ये जिले भारी बारिश और 2800 मीटर से ऊपर बर्फबारी की चपेट में हैं। यहां ओलावृष्टि और तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा) के भी आसार हैं।
येलो अलर्ट वाले जिले
- देहरादून
- टिहरी
- हरिद्वार
पहाड़ों के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है, जिससे तापमान में तेज गिरावट आई है। मैदानी इलाकों में भी बूंदाबांदी हो रही है। IMD के मुताबिक, यह मौसम 24-25 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। लोगों से अपील है कि पहाड़ी इलाकों में यात्रा से बचें, सड़कों पर सावधानी बरतें और ठंड से बचाव के उपाय अपनाएं। शुक्रवार सुबह (23 जनवरी) से ही राजधानी देहरादून सहित कई इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है। पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी शुरू हो गई है, जिससे चारों धामों के आसपास सफेद चादर बिछ गई है।
केदारनाथ-गंगोत्री समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी
केदारनाथ धाम और गंगोत्री धाम पर भारी बर्फबारी हुई है। यमुनोत्री और बदरीनाथ के ऊंचे इलाकों में भी बर्फ गिर रही है। इससे पर्यटकों में खुशी का माहौल है, लेकिन सड़कों पर सावधानी बरतने की जरूरत है।
मसूरी, धनौल्टी और चकराता में सीजन की पहली बर्फबारी
मसूरी, धनौल्टी और चकराता की पहाड़ियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। चकराता के ऊंचे इलाकों जैसे लोखंडी, आसमाड़ और कोटी कंसार में सीजन की पहली बर्फबारी दर्ज की गई है। इससे ठंड काफी बढ़ गई है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बर्फबारी की संभावना है। देहरादून, टिहरी और हरिद्वार समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। IMD के मुताबिक, यह मौसम पश्चिमी विक्षोभ के कारण है और 24-25 जनवरी तक जारी रह सकता है। लोगों से अपील है कि पहाड़ी इलाकों में यात्रा करते समय सतर्क रहें और ठंड से बचें।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 January 2026 at 12:53 IST