अपडेटेड 7 August 2025 at 15:02 IST
Uttarakhand Cloudburst: 'ऑपरेशन जिंदगी' में बड़ी कामयाबी, 274 लोगों का सफल रेस्क्यू, किस राज्य के कितने तीर्थयात्री, देखें पूरी List
उत्तराखंड के धराली में युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 40-45 घंटे लगातार चल रहे ऑपरेशन जिंदगी के तहत 274 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है, जिनमें अलग-अलग राज्यों से आए हुए तीर्थयात्री शामिल हैं।
उत्तरकाशी के धराली गांव में बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। गांव के लोगों और आपदा में फंसे तीर्थयात्रियों को लगातार हेलिकॉप्टर के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। अब तक 500 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। आपदा प्रबंधन के अनुसार अब तक 274 लोगों को गंगोत्री और आसपास के क्षेत्रों से हर्षिल लाया गया है। इनमें देश के अलग-अलग कोने से आए तीर्थयात्री भी है।
उत्तराखंड के धराली में SDRF, NDRF, ITBP, सेना और उत्तराखंड पुलिस की टीमें का रेस्क्यू ऑपरेशन जिंदगी अब भी जारी है। लगभग 40-45 घंटे चले इस ऑपरेशन में 274 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। रेस्क्यू किए गए लोगों को हेलिकॉप्टर के जरिए धराली से हर्षिल पहुंचाया गया है। इनमें अलग-अलग जहगों से आए बड़ी संख्या में आए तीर्थयात्री भी शामिल हैं।
किस राज्य के कितने तीर्थयात्रियों का हुआ रेस्क्यू
उत्तराखंड सरकार ने ANI को बताया कि गंगोत्री और अन्य इलाकों से 274 लोगों को हर्षिल लाया गया है और सभी सुरक्षित और उन्हें देहरादून लाया जा रहा है। इनमें विभिन्न राज्यों से आए हुए तीर्थयात्री शामिल हैं, देखें पूरी लिस्ट-
• गुजरात – 131
• महाराष्ट्र – 123
• मध्य प्रदेश – 21
• उत्तर प्रदेश – 12
• राजस्थान – 6
• दिल्ली – 7
• असम – 5
• कर्नाटक – 5
• तेलंगाना – 3
• पंजाब – 1
रेस्क्यू में लगाया गया चिनूक हेलीकॉप्टर
उत्तरकाशी के हर्षिल से बचाए गए 35 लोगों को भारतीय वायुसेना के चिनूक विमान से जॉली ग्रांट हवाई अड्डे पर उतारा गया। आईटीबीपी बचाव दल द्वारा गंगोत्री से मुखवा तक कुल 307 तीर्थयात्रियों को निकाला गया और वे दल के साथ हर्षिल हेलीपैड पहुंच गए हैं। मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
CM धामी ने प्रभावित ग्रामीणों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हालात पर लगातर नजर बनाए हुए । गुरुवार को सीएम ने फिर से BRO अधिकारियों, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, ITBP और NDRF अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही प्रभावित गांव का दौरा किया और स्थानीय लोगों से मुलाकात कर उन्हें हर मदद का भरोसा दिलाया। धामी घायल लोगों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे।
दक्षिण हर्षिल में आर्मी कैंप तबाह
वहीं, सेंट्रल कमांड के आर्मी कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने कहा, धराली पूरी तरह से तबाह हो गया है। अचानक आई बाढ़ के लगभग डेढ़ घंटे बाद, फिर से अचानक बाढ़ और भूस्खलन हुआ, जिससे दक्षिण हरसिल में हमारा आर्मी कैंप तबाह हो गया और धराली का हर तरह का संपर्क टूट गया... शुरुआती बचाव अभियान के लिए, 14 JAK RIF के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल हर्षवर्धन अपने 150 जवानों के साथ घटनास्थल पर तैनात थे।
भूस्खलन की चपेट में आया सेना का कैंप
आर्मी कमांडर ने बताया कि जब भूस्खलन हमारे दक्षिण कैंप में हुआ, तो 7 जवान और एक JCO लापता हो गए। हम धराली गांव से संपर्क बहाल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ताकि हरसिल से धराली तक का सफर आसान हो जाए... 30-40 मजदूर भी लापता हो गए हैं... मैं यहां के निवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारतीय सेना आपके साथ है और इस विनाश से उबरने में आपकी मदद करेगी।
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 7 August 2025 at 15:02 IST