अपडेटेड 6 August 2025 at 15:30 IST

Uttarakhand Cloudburst: उत्तरकाशी में एक और शव बरामद, अब तक 413 को किया रेस्क्यू, 100 से ज्यादा लोग अब भी फंसे; ताजा अपडेट

उत्तरकाशी के धराली गांव में बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एक और शव मिलने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गई। सीएम धामी ग्राउंड जीरो पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ले रहे हैं।

Follow :  
×

Share


Uttarakhand Cloudburst | Image: X/ANI

उत्तरकाशी के धराली गांव में कुदरत ने ऐसा कहर बरपाया कि हर तरफ बस तबाही का ही मंजर नजर आ रहा है। मरने वालों की संख्या भी बढ़कर पांच हो गई है। अब तक 413 लोगों का रेस्क्यू किया गया है, 100 से ज्यादा लोग अब भी लापता हैं। SDRF, NDRF, ITBP और आर्मी की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी धाराली पहुंचकर हालात की जानकारी ली और भूस्खलन से प्रभावित  स्थानीय लोगों मुलाकात की।


उत्तरकाशी के धराली गांव में मंगलवार (5 अगस्त) को दोपहर करीब 1 बजकर 45 मिनट पर बादल फटने की घटना से कोहराम मच गया। महज कुछ ही सेकंड में पूरा गांव मलबे में तब्दील हो गया। हर तरफ चीख-पुकार बस सुनाई दे रही थी। लोग जान बचाने के लिए दौड़ते-भागते नजर आ रहे थे। तेज बहाव में बाजार, होटल और आवासीय इमारतें बह गईं। अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं बड़ी संख्या में लोग लापता है।

उत्तरकाशी हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत

उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने की घटना पर ITBP प्रवक्ता कमलेश कमल ने कहा, हमारी वहां पर दो बटालियन हैं। 130 हमारे लोग वहां पर हैं और करीब 100 और लोगों को हमने वहां पर भेजा है जो कुछ देर में वहां पर पहुंचने वाले हैं। आज सुबह हमने 1 शव बरामद किया है और 100 से अधिक लोगों का बचाव किया गया है। जो भी लोग दबे हैं और जिस हिसाब से हमारी टीम काम कर रही है तो आप जल्द ही अच्छी खबर सुनेंगे।

413 लोगों को सुरक्षित निकाला गया-ITBP

ITBP प्रवक्ता कमलेश कमल ने बताया कि आज सुबह तक 413 लोगों को सुरक्षित निकाला गया और सुबह से लेकर अभी 57 और लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। अभी सूचना मिली है कि 100 लोग और हैं जो फंसे हैं उनको भी हम शाम तक सुरक्षित निकाल लेंगे। ऐसी हम उम्मीद कर रहे हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धराली-हर्षिल में बादल फटने और भूस्खलन से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण किया। भूस्खलन से प्रभावित धराली में स्थानीय लोगों और अन्य लोगों से मुलाकात भी की।

 ग्राउंड जीरो पहुंचे सीएम धामी

सीएम धामी ने ग्राउंड जीरो पहुंचकर धराली बाजार, हर्षिल और आसपास के इलाकों में बादल फटने से हुए नुकसान का निरीक्षण किया। सीएम घटनास्थल पर पहुंचे जहां कल बादल फटने और भूस्खलन से घरों और अन्य इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा। भारतीय सेना, आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों द्वारा खोज और बचाव कार्य जारी है।

सब कुछ बहा ले गया मलबा

जिला प्रशासन, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। चश्मदीदों के वीडियो में विशाल लहरें और मलबे का सैलाब इलाके को तबाह करता दिखाई दे रहा है। करीब 25 होटल, गेस्ट हाउस और घर पूरी तरह नष्ट हो गए हैं। अब तक 400 से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। इस बीच मौसम विभाग ने हरिद्वार, नैनीताल, उधम सिंह नगर, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले भारी बारिश के अलर्ट पर हैं। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है
 

यह भी पढ़ें: Uttarkashi Cloudburst: CM धामी के निर्देश के बाद अलर्ट मोड में स्वास्थ्य विभाग, अस्पतालों में बेड किए जा रहे हैं रिजर्व

 

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 6 August 2025 at 15:25 IST