अपडेटेड 5 August 2025 at 23:37 IST
Uttarakhand Cloudburst: 34 सेकंड का वो सैलाब, जिसने लील ली चार जिंदगियां, 50 लापता; 150 रेस्क्यू, अब तक क्या-क्या हुआ?
Uttarakhand Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली गांव में उस वक्त कोहराम मच गया, जब मंगलवार दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर बादल फटने से पूरा गांव बाढ़ की चपेट में आ गया।
Uttarakhand Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली गांव में उस वक्त कोहराम मच गया, जब मंगलवार दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर बादल फटने से पूरा गांव बाढ़ की चपेट में आ गया। इस घटना में अभी तक 4 लोगों की मौत की सूचना मिली है, जबकि 50 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं।
SDRF, NDRF, ITBP और आर्मी की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन कर रही हैं। जानकारी मिल रही है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। वहीं, अभी तक 130 से अधिक लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। मामला यहीं नहीं थमा। धराली के अलावा हर्षिल और सुक्की में भी बादल फटने की सूचना मिली। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यहां बादल फटने से सेना के 8 से 10 जवान लापता हो गए हैं।
34 सेकंड का वो सैलाब, जिसने लील ली चार जिंदगियां
इस आपदा से जुड़े कई वीडियोज अभी तक सामने आ चुके हैं। इन वीडियो में लोगों को जान बचाकर भागते हुए देखा जा सकता है। चारों तरफ से आ रहीं चीख पुकार की आवाजों को सुना जा सकता है। बताया जा रहा है कि धराली में 30 फीट तक मलबा जम गया और कई दुकानें, इंसान और जानवर बाढ़ में बह गए।
आपको बता दें कि गंगोत्री धाम से महज 18 किमी की दूरी पर धराली गांव स्थित है। यह एक छोटा सा पहाड़ी गांव है। गंगोत्री यात्रा के लिए निकले श्रद्धालु इस गांव में पड़ाव लेते हैं। यहां पर उनके लिए खाने-पीने की व्यवस्था की जाती है।
सीएम धामी ने क्या कहा?
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए कहा कि प्रभावित इलाके में सभी जरूरी सेवाओं को जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है। बिजली विभाग और जल विद्युत निगम साथ मिलकर इस त्रासदी से निपटने की कोशिश कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द बिजली बहाल की जा सके। उन्होंने कहा कि इस हादसे में फोन, इंटरनेट और टावरों को भीषण नुकसान पहुंचा है। हालांकि, सरकार सभी पीड़ित लोगों के साथ खड़ी है और उन्हें तत्काल मदद भेजी जा रही है।
सीएम योगी ने की सीएम धामी से बात
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सीएम धामी से बात की है। उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और उत्तराखंड सरकार को हर जरूरी सहायता देने का भरोसा जताया है।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "उत्तरकाशी के धराली में हुई इस त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही सभी पीड़ितों की कुशलता की कामना करता हूं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जी से बात कर मैंने हालात की जानकारी ली है। राज्य सरकार की निगरानी में राहत और बचाव की टीमें हरसंभव प्रयास में जुटी हैं। लोगों तक मदद पहुंचाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जा रही है।"
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 5 August 2025 at 23:37 IST