अपडेटेड 28 April 2025 at 17:27 IST
UP Crime: शामली में युवक पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, दिल दहला देने वाली वारदात CCTV में कैद- VIDEO
शामली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक पर दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला किया गया।
शामली में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक पर दिनदहाड़े कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला किया गया। इस हमले का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी युवक पर एक के बाद एक कई वार करता दिखाई दे रहा है।
पीड़ित सरफराज एक प्लेटफॉर्म पर बैठा था, तभी आरोपी गोविंद वहां पहुंचा और पीछे से आकर सरफराज पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले के बाद सरफराज को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
शामली पुलिस ने आरोपी गोविंद को पकड़ने के लिए टीम गठित की है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आपसी रंजिश की आशंका
पुलिस ने जांच के बाद बताया कि यह हमला आपसी रंजिश के चलते हुआ। दरअसल, सरफराज पर आरोप है कि उसने गोविंद की बहन के बारे में कुछ आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं, जिससे नाराज होकर गोविंद ने इतना खौफनाक कदम उठा लिया। शामली पुलिस ने आरोपी गोविंद को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इलाके में दहशत का माहौल
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोग इस तरह की हिंसक घटनाओं को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि कानून व्यवस्था को और सख्त किया जाए ताकि इस तरह की वारदातें दोबारा न हों। सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोग एक ओर जहां इस बर्बरता की निंदा कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस से तुरंत न्याय की मांग कर रहे हैं।
26 लोगों को मारने की धमकी
वहीं एक अन्य मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी द्वारा 26 लोगों को मारने की धमकी का मामला जानकारी में नहीं आया है। पुलिस ने घायल के पिता इकबाल की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रामसेवक गौतम का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में सामने आया है कि घायल युवक ने आरोपी के परिवार की महिला के बारे में कुछ दिन पहले टिप्पणी कर दी थी।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 28 April 2025 at 17:21 IST