अपडेटेड 29 September 2024 at 08:13 IST
जम्मू में मौलवी ने 'राम राम' कहकर मेरा...! अनुच्छेद 370 निरस्त पर बोले योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि वह जम्मू में मौलवी द्वारा उन्हें ‘राम राम’ कहकर अभिवादन करते हुए सुनकर हतप्रभ थे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कहा कि वह जम्मू में मौलवी द्वारा उन्हें ‘राम राम’ कहकर अभिवादन करते हुए सुनकर हतप्रभ थे। उन्होंने इसे अनुच्छेद 370 के निरस्तीकरण का प्रभाव बताया। हरियाणा के फरीदाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह चुनाव प्रचार के लिए इस सप्ताह दो दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे।
उन्होंने कहा…
आदित्यानाथ ने जम्मू-कश्मीर में मौलवी से हुई मुलाकात की बात बताई। उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू में बारिश हो रही थी और मैं हवाई अड्डे के अंदर गया... जैसे ही मैं अंदर गया, मैंने एक आदमी को ‘साहब राम राम’ कहते सुना...उस व्यक्ति ने फिर से ‘योगी साहब राम राम’ दोहराया, जिसने मेरा ध्यान खींचा।’’
उन्होंने फरीदाबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुझे पता चला कि वह एक मौलवी था। मौलवी से राम राम सुनकर मैं हैरान रह गया।’’ योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘तो मुझे लग गया ये धारा 370 समाप्त होने का प्रभाव है।’’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Garima Garg
पब्लिश्ड 29 September 2024 at 08:13 IST