अपडेटेड 4 October 2024 at 13:07 IST
'तुम्हारी बेटी सेक्स स्कैंडल में फंस गई, 15 मिनट में...', फोन सुनते ही मां को आया हार्ट अटैक, मौत
फोन करने वाले शख्स ने कहा कि हम पुलिस अधिकारी बोल रहे हैं। तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। अगर उसे छुड़वाना चाहती हो, तो 15 मिनट में एक लाख रुपये भेजो।
Agra News: साइबर ठग अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाने का तरीका ढूंढते रहते हैं। कभी वह पुलिसवाले बन तो कभी किसी और एजेंसी के अधिकारी बन फर्जी कॉल करते हैं और लोगों से पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं।
ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से भी सामने आया है। जहां एक महिला को फर्जी कॉल आया, जिसमें ठगों ने पुलिसवाले बनकर उन्हें ठगने की कोशिश की। कॉल करके कहा गया कि आपकी बेटी सेक्स रैकेट में फंस गई है। उनसे पैसों की डिमांड की गई। इस बात को सुनने के बाद महिला को ऐसा सदमा लगा कि उन्हें हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई।
पुलिसवाले बन किया था कॉल
मामला आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र के अलबतिया का है। यहां एक महिला जो लेडी टीचर हैं, उन्हें ठगों ने व्हॉट्सऐप पर पुलिसवाले बन कॉल किया। व्हॉट्सऐप पर फोटो किसी पुलिसवाले की लगी हुई थी। जाहिर सी बात है फोटो देख कोई भी मान जाएगा कि कॉल पुलिस की तरफ से ही आया है।
फोन करने वाले शख्स ने कहा कि हम पुलिस अधिकारी बोल रहे हैं। तुम्हारी बेटी सेक्स रैकेट में पकड़ी गई है। अगर उसे छुड़वाना चाहती हो, तो 15 मिनट में एक लाख रुपये भेज दो। नहीं तो उसके वीडियो वायरल कर देंगे। इस दौरान कॉल पर पीछे से 'मम्मी... मुझे बचा लो' की आवाज भी सुनाई दी।
ठगों की फोन कॉल सुनकर सदमे में आईं महिला
बेटी को लेकर ये बात सुनते ही महिला को धक्का लग गया। वह सदमे में आ गई और उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मृतक महिला की पहचान मालती वर्मा (58) के तौर पर हुई है। वह राजकीय कन्या जूनियर हाईस्कूल अछनेरा में शिक्षिका थीं।
हार्ट अटैक से हुई मौत
परिजनों के मुताबिक उनको 30 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे उस वक्त कॉल आया जब वह स्कूल में थीं। वह ठग की बातें सुनकर एकदम से काफी घबरा गईं। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे को पूरी कहानी बताई। बेटे ने महिला को समझाया कि परेशान मत हो, कॉल फर्जी है... बहन कॉलेज में पढ़ रही है। फिर भी महिला इतना डरी हुई थीं कि सदमे में उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया और उनकी मौत हो गई।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 4 October 2024 at 13:07 IST