अपडेटेड 23 September 2025 at 18:28 IST

Azam Khan: क्या आजम खान ज्वाइन करेंगे BSP? रिहा होते ही खुद दिया जवाब- जेल में मेरे पास फोन नहीं था फिर...

Azam Khan: आजम खान की अगवानी करने आए सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उनके सहयोगी और पूर्व लोकसभा सांसद आजम खान को झूठे मामलों में फंसाया गया है।

Follow :  
×

Share


Azam Khan | Image: ANI/X

Azam Khan: समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और रामपुर के पूर्व सांसद आजम खान अब जेल से रिहा हो गए हैं। करीब 23 महीनों तक जेल में बंद रहने के बाद वे आज सीतापुर जेल से बाहर आए। जेल से बाहर आने पर आजम खान ने प्रतिशोध की राजनीति के आरोपों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपने विरोधियों सहित कभी किसी के साथ गलत नहीं किया है।


खान ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, "प्रतिशोध तभी लागू होता है जब मैंने किसी को नुकसान पहुंचाया हो। मैंने अच्छा व्यवहार किया है, यहां तक कि अपने दुश्मनों के साथ भी। कोई यह दावा नहीं कर सकता कि मैंने किसी के साथ अन्याय किया है।" वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा सरकार बनने पर उनके खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने के वादे पर प्रतिक्रिया देते हुए खान ने अस्पष्टता व्यक्त करते हुए कहा, "मैं क्या कह सकता हूं?..."


बसपा में शामिल होने के सवाल पर क्या बोले आजम खान?

न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, आजम खान को क्वालिटी बार भूमि अतिक्रमण मामले में जेल में डाल दिया गया था और इस साल मई में इलाहाबाद उच्च न्यायालय से जमानत मिलने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया था। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने की अफवाहों पर खान ने कहा, "यह केवल वे ही बता सकते हैं जो अटकलें लगा रहे हैं... मैंने जेल में किसी से मुलाकात नहीं की। मुझे फोन करने की अनुमति नहीं थी... इसलिए, मैं 5 साल से पूरी तरह से संपर्क से बाहर हूं।"


यदि सपा सरकार में आई तो सभी "झूठे" मामले वापस ले लिए जाएंगे - अखिलेश यादव

इससे पहले आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खान की रिहाई की सराहना की और वादा किया कि यदि सपा उत्तर प्रदेश में सत्ता में लौटती है तो उनके खिलाफ सभी "झूठे" मामले वापस ले लिए जाएंगे। 

उन्होंने कहा, "सपा नेता आजम खान जेल से रिहा हो गए हैं। मैं इसके लिए न्यायालय का आभार व्यक्त करता हूं। हम समाजवादियों को विश्वास था कि न्यायालय न्याय करेगा। हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में भाजपा द्वारा कोई भी झूठा मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा और कोई अन्याय नहीं होगा। एक अधिकारी को लगातार सेवा विस्तार दिया जा रहा था। यह समाजवादियों के लिए खुशी की बात है कि वह रिहा हो गए हैं।"


आजम खान को झूठे मामलों में फंसाया गया - शिवपाल यादव

इससे पहले, आजम खान की अगवानी करने आए सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि उनके सहयोगी और पूर्व लोकसभा सांसद आजम खान को झूठे मामलों में फंसाया गया है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए यादव ने सीतापुर जेल में बंद आजम खान को जमानत देने के अदालत के फैसले का स्वागत किया।

 

ये भी पढ़ें - सिर मुंडाते ही ओले पड़े... आजम खान के शक्ति प्रदर्शन के लिए निकला 175-200 गाड़ियों का काफिला, पुलिस ने काटा चालान; भरनी पड़ी मोटी रकम
 

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 23 September 2025 at 18:28 IST