अपडेटेड 23 September 2025 at 16:13 IST
सिर मुंडाते ही ओले पड़े... आजम खान के शक्ति प्रदर्शन के लिए निकला 175-200 गाड़ियों का काफिला, पुलिस ने काटा चालान; भरनी पड़ी मोटी रकम
Azam Khan: सपा के कद्दावर नेता आजम खान की सीतापुर जेल से 23 माह बाद रिहाई होने पर शाहजहांपुर में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बरेली मोड़ स्थित पथिक होटल पर उनके स्वागत में भारी भीड़ एकत्र थी लेकिन वह गाड़ी से नीचे नहीं उतरे और गाड़ी के अंदर से ही हाथ मिलाते हुए रामपुर के लिए रवाना हो गए।
- भारत
- 3 min read

Azam Khan: करीब 23 महीनों तक जेल में बंद रहने के बाद समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और रामपुर के पूर्व सांसद आजम खान अब रिहा हो गए हैं। सीतापुर जेल के बाहर उनका स्वागत करने के लिए सैकड़ों की संख्या में सपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे। इस बीच एक और खबर आई है। यह खबर आजम खान को जेल से लेने गए गाड़ियों के काफिले और उसके कटे चालान की है।
जी हां, मिली जानकारी के अनुसार, सीतापुर जेल से रामपुर जाने के लिए आजम खान के काफिले में करीब 175 से लेकर 200 कर लक्जरी गाड़ियां शामिल रहीं। इसके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। सीतापुर जेल से रिहा हुए आजम खान का यह काफिला रामपुर के लिए रवाना होते समय शाहजहांपुर से भी गुजरा, जहां समर्थकों ने उनका स्वागत भी किया।
25 गाड़ियों का कटा 73500 रुपये का चालान
मिली जानकारी के अनुसार, आजम खान के काफिले में कम से कम 175 से 200 लक्जरी गाड़ियां शामिल थीं। बताया गया कि आजम खान को लेने के लिए उनके बेटे 25 गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे थे। इनमें से करीब 25 गाड़ियों का चालान काटा गया है। जी हां, नो पार्किंग की वजह से पुलिस ने उनके काफिले की लगभग 25 गाड़ियों का चालान कर दिया। बताया गया कि यह चालान करीब 73500 रुपये का काटा गया है।
आजम खान की रिहाई न्याय की जीत - सपा जिलाध्यक्ष
सपा के कद्दावर नेता आजम खान की सीतापुर जेल से 23 माह बाद रिहाई होने पर शाहजहांपुर में सैकड़ों सपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। बरेली मोड़ स्थित पथिक होटल पर उनके स्वागत में भारी भीड़ एकत्र थी लेकिन वह गाड़ी से नीचे नहीं उतरे और गाड़ी के अंदर से ही हाथ मिलाते हुए रामपुर के लिए रवाना हो गए।
Advertisement
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने "अखिलेश यादव जिंदाबाद" "समाजवादी पार्टी जिंदाबाद" और "आजम खान छूट गए" जैसे नारे लगाए। मिली जानकारी के अनुसार, सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि आजम खान की रिहाई न्याय की जीत है। उन्होंने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में 2027 में सरकार बनाएगी। पूर्व मंत्री अवधेश वर्मा ने कहा कि आजम खान की रिहाई इस बात का सबूत है कि कानून सबके लिए बराबर है और न्यायालय का फैसला स्वागत योग्य है।
ये भी पढ़ें - BIG BREAKING: आजम खान 23 महीने बाद जेल से आए बाहर, भारी मात्रा में समर्थक मौजूद; सामने आई पहली तस्वीर
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 23 September 2025 at 16:12 IST