अपडेटेड 28 August 2025 at 10:19 IST
'हैलो, मैं तुम्हारी सौतन हूं...', पति के नंबर से आए कॉल से पत्नी को लगा सदमा, मां की गोद में सिर रख बोली- घर उजड़ गया और तोड़ा दम
एक मामूली लगने वाला फोन कॉल किसी की जान ले सकता है, शायद ही किसी ने सोचा होगा। लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ऐसी ही एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति के फोन से आई एक कॉल ने 25 वर्षीय महिला रीता की जिंदगी ही खत्म कर दी।
UP News: एक मामूली लगने वाला फोन कॉल किसी की जान ले सकता है, शायद ही किसी ने सोचा होगा। लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ऐसी ही एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पति के फोन से आई एक कॉल ने 25 वर्षीय महिला रीता की जिंदगी ही खत्म कर दी। मूल रूप से जलालपुर गांव की रहने वाली रीता इन दिनों दिल्ली में अपनी मां गुड्डी और भाई रोहित के साथ रह रही थी। मंगलवार को वह घर में आराम कर रही थी, तभी उसके पति शैलेंद्र के नंबर से एक फोन आया। कॉल उठाते ही उधर से किसी अनजान महिला की आवाज आई—"हेलो! तुम्हारी सौतन बोल रही हूं।"
ये शब्द रीता के लिए किसी तूफान से कम नहीं थे। वह हक्का-बक्का रह गई, उसका चेहरा पीला पड़ गया और हाथ-पैर कांपने लगे। सदमे की हालत में वह तुरंत मां और भाई के साथ दिल्ली से ससुराल लौटने के लिए रवाना हो गई। रास्ते भर बस में वह मां की गोद में सिर रखकर सिसकती रही, बार-बार यही कहती रही, "मेरा घर उजड़ गया..."। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि रीता का यह दुख उसकी जान ले लेगा। जैसे ही बस हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के ढिकुन्नी गांव के पास पहुंची, रीता की हालत और बिगड़ गई और उसने मां की गोद में ही दम तोड़ दिया।
पति से अनबन और पुराना दर्द
रीता की शादी ढाई साल पहले सीतापुर जिले के शैलेंद्र नामक युवक से हुई थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही वह टीबी की बीमारी की चपेट में आ गई। बीमारी बढ़ने पर शैलेंद्र ने उसे मायके भेज दिया। इलाज के बाद जब रीता की तबीयत सुधरी तो वह दोबारा ससुराल गई, लेकिन रिश्ते में पहले जैसा कुछ नहीं बचा था। कुछ ही समय पहले, 24 मई को रीता के पिता का निधन हुआ, जिसके बाद वह मायके आई थी। इसी दौरान पति से कहासुनी भी हुई। इसके बाद वह मां और भाई के साथ दिल्ली चली गई थी।
पुलिस कर रही है जांच
रीता की अचानक मौत से परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। भाई रोहित ने घटना की जानकारी अतरौली थाने को दी। थाना प्रभारी निरीक्षक मारकंडेय सिंह के मुताबिक, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 28 August 2025 at 10:19 IST