अपडेटेड 5 April 2025 at 14:32 IST

अश्‍लील वीडियो बना ली और अब नीले ड्रम का रील भेज देता है धमकी...अलीगढ़ की महिला की गुहार- बचा लो नहीं तो मार डालेगा पति

महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पति उसका अश्‍लील वीडियो बनाकर इधर उधर वायरल करता है। उसने आरोप लगाया कि उसकी सास और ननद भी उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करती हैं।

Follow :  
×

Share


मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद मुस्‍कान के नीले ड्रम का खौफ सिर्फ पतियों में ही नहीं बल्‍कि पत्‍नियों में भी है। ऐसा ही एक मामला यूपी के अलीगढ़ में सामने आया है जहां एक विवाहिता पुलिस से मदद मांगने थाने पहुंची। महिला ने अपने पति पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि उसका पति नीले ड्रम और दूसरे जघन्य वारदातों का वीडियो भेजकर कह रहा है उसका इससे भी भयानक अंजाम होगा। इतना ही नहीं, महिला ने यह भी आरोप लगाया कि पति उसका अश्‍लील वीडियो बनाकर इधर उधर वायरल करता है। उसने आरोप लगाया कि उसकी सास और ननद भी उसके साथ गाली गलौज और मारपीट करती हैं।

अलीगढ़ में कोतवाली नगर क्षेत्र की रहने वाली सलमा (बदला हुआ नाम) ने बताया कि11 मार्च 2023 को उसकी शादी सिविल लाइन क्षेत्र के जाकिर नगर निवासी सलमान (बदला हुआ नाम) से हुई थी। महिला प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती है। पति कोई काम नहीं करता है। आरोप है कि पति की गलत हरकतों के चलते उसकी नौकरी छूट गई। नौकरी छूटने के बाद से पति व ससुरालीजन पीट-पीट कर उसका उत्पीड़न करने लगे। उसके अश्लील फोटो व वीडियो बनाने लगे। पति उस पर अन्य लोगों के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाता है। पिछले कुछ दिनों से पति व ससुराल वालों का अत्याचार बढ़ गया है।

मेरठ की मुस्कान कांड का वीडियो भेज देता है धमकी

सलमा का आरोप है कि उसका पति मेरठ की मुस्‍कान कांड और जयपुर हत्याकांड का वीडियो दिखाकर जान से मारने की धमकी देता है। वो कहता है कि इन्हें देखो और मजबूत बनो। मुस्कान का केस तो कुछ नहीं है। उसने तो ड्रम में मारा है। हम तुम्हें कहीं फेंक आएंगे। कह देंगे कि महिला गुस्से की तेज थी। खुद ही छोड़कर चली गई। पति अक्सर सोशल मीडिया पर रील देखता रहता है। वहां जो भी जघन्य हत्याकांड या दिल दहलाने वाली घटना दिखती है, उसे शेयर कर देता है। धमकी देता है कि उसका भी ऐसा भी हश्र करेगा।

पति कहता है अगर जेल गया तो तुझे जान से मारकर जाऊंगा

सलमा ने बताया कि उसका पति कहता है कि अगर मैं जेल गया तो तुझे जान से मारकर जाऊंगा। सलमा ने पुलिस को दिए लिखित शिकायत में बताया कि एक दिन वो लंच बॉक्‍स लेकर ऑफिस के लिए निकल रही थी। उसका पति ने हाथ पकड़कर रोक लिया और लंच बॉक्‍स से रोटियां निकाल कहने लगा कि 'इसे अपने यारों के लिए ले जा रही है'।

सलमा के मुताबिक उसका पति उसके चरित्र पर हमेशा शक करता है और उससे पैसों की डिमांड करता है। उसने बताया कि उसकी सांस भी बेटे की गलतियों का साथ देती है। मारपीट के बीच सास कहती है कि घर-मकान बेचकर बेटे को छुड़ा लाऊंगी। कोई जेल में नहीं रहता। मुस्‍कान भी छूट जाएगी और मेरा बेटा भी। वहीं इस संबंध में एएसपी मयंक पाठक ने बताया कि महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीम को मौके पर जांच के लिए भेज दिया गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- मुझे छुआ या शारीरिक संबंध बनाया तो...सुहागरात पर पत्नी ने बताया हिला देने वाला सच, पति के उड़ गए होश; सारे अरमान चकनाचूर

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 5 April 2025 at 14:32 IST