अपडेटेड 5 April 2025 at 12:30 IST

मुझे छुआ या शारीरिक संबंध बनाया तो...सुहागरात पर पत्नी ने बताया हिला देने वाला सच, पति के उड़ गए होश; सारे अरमान चकनाचूर

यूपी के बरली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी की पहली रात एक युवक के लिए कभी ना भूल पाने वाला सपना बन गया।

Follow : Google News Icon  
Bareilly news bride said groom first wedding night do not touch me i love someone
मुझे छुआ या शारीरिक संबंध बनाया तो...सुहागरात पर पत्नी ने बताया हिला देने वाला सच, पति के उड़ गए होश; सारे अरमान चकनाचूर | Image: Pixabay

UP News: यूपी के बरेली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी की पहली रात एक युवक के लिए कभी ना भूल पाने वाला सपना बन गया। दरअसल हुआ ये कि सुहागरात पर पति जब पत्‍नी के पास गया तो पत्‍नी ने उसे छूने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवक थाने पहुंचा और पुलिस को आपबीती सुनाई। मामला बरेली के बारादरी इलाके का है। युवक ने पत्‍नी और उसके परिवारवालों पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर छानबीन कर रही है।

जानकारी के मुताबिक युवक ने पुलिस को बताया कि जनवरी 2025 में उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद पहली रात जब वो सुहागरात के लिए पत्नी के पास गया तो उसने दूर रहने की सख्‍त हिदायत दे दी। पत्‍नी ने कहा कि अगर वो उसे टच करने की कोशिश करेगा तो वो जहर खाकर जान दे देगी। युवक ने जब इसका कारण पूछा तो पत्‍नी ने चौंकाने वाला सच बताया। पत्‍नी ने कहा कि वो किसी और की अमानत है। उसने बताया कि वह पहले से किसी और से प्यार करती है और सिर्फ परिवार के दबाव में आकर उसने शादी के लिए हां की थी।

पत्नी के घरवाले दे रह हैं धमकी

युवक ने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि इसी साल जनवरी में शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी ने दूरी बना ली थी। जब युवक ने यह बात पत्नी के परिवार वालों को बताई, तो उन्होंने उल्टा उसी को धमकाना शुरू कर दिया। युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी और उसके परिवार के सदस्य मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। कभी पत्नी आत्महत्या की धमकी देती है, तो कभी उसके पिता पर झूठे आरोप लगाने की धमकी दी जाती है।

Advertisement

पीड़ित युवक ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके घर में तनाव का माहौल बना हुआ है। उसकी मां दिल की मरीज हैं और इस पूरे घटनाक्रम से उनकी तबीयत और बिगड़ गई। युवक ने यह भी बताया कि उसने कई बार बात को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन पत्नी और उसके परिवार की ओर से कोई पॉजिटिव रिस्पांस नहीं मिला। इस पूरे मामले में बारादरी धाना इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दी है। मामला दर्ज कर लिया गया है। पत्नी के बयान लिए जाएंगे।

ससुर पर छेड़खानी का मुकदमा करने की धमकी

Advertisement

दूल्हे ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ने तीन महीने तक उसे अपने पास नहीं आने दिया। हर बार जब वह पास जाने की कोशिश करता, तो पत्नी यह कहकर धमकी देती कि वह किसी और से प्यार करती है और परिवार के दबाव में शादी की है। दुल्हन ने दूल्हे से साफ कह दिया कि उसे छोड़ दे और इस शादी की पूरी जिम्मेदारी खुद उठाए। जब घरवालों ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की, तो उसने ससुर पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगाने की धमकी दी। 

इसे भी पढ़ें- 'बेबी तू आया नहीं, तूने बोला था...', शहीद सिद्धार्थ का शव देख फूट-फूटकर रोई मंगेतर,10 दिन पहले हुई थी सगाई; रूला देगा VIDEO
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 5 April 2025 at 12:24 IST