अपडेटेड 30 July 2024 at 17:09 IST

UP में लव जिहाद करने वालों की खैर नहीं, ताउम्र खानी होगी जेल की हवा, धर्मांतरण विधेयक पास

UP News: UP में लव जिहाद करने वालों की अब खैर नहीं है।

Follow :  
×

Share


UP News: UP में लव जिहाद करने वालों की अब खैर नहीं है। आपको बता दें कि धर्मांतरण संशोधित विधेयक 2024 विधानसभा में पास हो गया है।

आपको बता दें कि यूपी में 'लव जिहाद' जैसे अपराधों पर योगी सरकार ने और कड़ी सजा कराने का फैसला किया है। लव जिहाद में आजीवन कारावास तक की सजा दिए जाने का प्रावधान होगा।

विधानसभा में क्या-क्या हुआ?

सुरेश खन्ना ने धर्म परिवर्तन (संशोधन ) विधेयक पर कहा- 'कोई दोबारा अपराध करेगा तो दोष सिद्ध होने पर दोगुने दंड से दण्डित किया जाएगा और ये गैर जमानती होगा। किसी को बहला-फुसलाकर के धर्म परिवर्तन किया जाएगा तो उसका भी ध्यान इसमें रखा गया है। धर्म परिवर्तन के पीड़ित अभियुक्त द्वारा देय जुर्माना को पीड़ित को दिया जाएगा। इसमें सजा को 14  साल तक किया गया है।'

कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने कहा कि इसको प्रवर्तन समिति को भेजा जाना चाहिए। धर्म परिवर्तन पर कड़ा कानून बनना चाहिए, अगर जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन कराया जाए। मैं मानती हूं कि कुछ मामले जो धर्म परिवर्तन के आते हैं, वो गलत होते हैं, पर सब नहीं गलत होते। कुछ स्वेच्छा से भी किए जाते हैं जो कि संविधान में अधिकार है।

इसपर सुरेश खन्ना ने कहा कि मोना जी ने जो कहा है, वो संविधान का आर्टिकल 21 को क्वोट किया है। स्वेच्छा से जो धर्म परिवर्तन करेगा, उस पर किसी तरह का कोई प्रश्न चिन्ह नहीं है। इसमें बहला-फुसलाकर और दबाव देकर करने वालों के खिलाफ कार्यवाही का प्रावधान है।

अखिलेश यादव का भी आया बयान

अखिलेश यादव ने धर्मांतरण विधेयक को लेकर कहा- 'ये लव जिहाद जो कानून आ रहा है, उससे भाजपा से आप क्या उम्मीद करते हैं? ये नौकरी थोड़ी देंगे, इन्होंने महंगाई बढ़ाई, नौकरी नहीं दी और अभी भी वे उसी रास्ते पर हैं, जिसकी वजह से वे हारे हैं। ये इस तरह का कानून इसलिए ला रहे हैं क्योंकि इनका सांप्रदायिकता का दीया बुझने जा रहा है।'

ये भी पढ़ेंः डबल मेडल जीतने पर मनु भाकर को बधाइयों का तांता, CM योगी बोले- 'जीत का क्रम जारी रहे...'

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 30 July 2024 at 16:21 IST