अपडेटेड 14 March 2024 at 21:03 IST

योगी सरकार में दंगाइयों की खैर नहीं, अब अपराधियों पर होगी तुरंत कार्रवाई; CM Yogi ने दिया ये आदेश

Uttar Pradesh News: योगी सरकार में दंगाइयों की अब खैर नहीं है। CM योगी ने 41 दंगा नियंत्रण वाहन खरीदने के निर्देश दिए हैं।

Follow :  
×

Share


UP CM Yogi Adityanath. | Image: PTI

Uttar Pradesh News: योगी सरकार में दंगाइयों की अब खैर नहीं है। CM योगी ने 41 दंगा नियंत्रण वाहन खरीदने के निर्देश दिए हैं।  इसके लिए योगी सरकार ने एक नोटिफिकेशन भी जारी किया है।

नोटिफिकेशन में क्या है?

नोटिफिकेशन में लिखा है- 'उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने प्रदेश में दंगाइयों एवं अपराधियों पर और अधिक त्वरित कार्रवाई एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु सीओ सर्किल स्तर के लिये 41 दंगा नियंत्रण वाहन खरीदने के निर्देश दिए हैं।'

नोटिफिकेश के अनुसार, प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के अनुपालन में प्रदेश की सुदृढ़ कानून व्यवस्था हेतु दंगाइयों एवं अपराधियों के विरूद्व और अधिक त्वरित कार्यवाही एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु प्रदेश के सीओ सर्किलों हेतु 41 दंगा नियंत्रण वाहनों के खरीदने के लिए 09 करोड़ 84 लाख रूपये की धनराशि निर्गत करने के आदेश दिए गए हैं।

निर्गत आदेशों में स्पष्ट उल्लेख किया गया है किसी प्रकार की अनियमितता होने एवं आडिट आपत्ति होने पर उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय सहित क्रेता इकाई उत्तरदायी होगें। स्वीकृत धनराशि का उपयोग आगामी 31 मार्च तक सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा गया है कि यदि कोई धनराशि बचती है तो उसे राजकोष में समर्पित करना होगा।

'माफिया को जीने का अधिकार नहीं'

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि माफिया अगर गरीबों के जीवन जीने के अधिकार में हस्तक्षेप करते हैं तो उन्हें जीने का अधिकार नहीं है।

अंबेडकर नगर में 2,122 करोड़ रुपये मूल्य की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि इस प्रदेश में भाजपा की सरकार आने से पहले माफिया गरीब की जमीन पर अतिक्रमण करते थे और उन्हें तीज त्यौहार मनाने से रोकते थे।

योगी ने कहा, “क्या आज कोई माफिया गरीब की जमीन पर अतिक्रमण कर सकता है। क्या कोई हमारी बेटियों को परेशान कर सकता है। उन्हें पता है कि यदि वे किसी बेटी को परेशान करेंगे तो यमराज अगले चौराहे पर उनसे निपटेगा।”

उन्होंने कहा, “आप बताएं कि क्या माफियाओं का जो ‘इलाज’ किया जा रहा है, वह ठीक है या नहीं। क्या आप इसका समर्थन करते हैं या नहीं। ”

योगी ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार की वजह से है कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं को यह ‘इलाज’ मिल रहा है। माफिया वे प्राणी हैं जिन्हें पिछली सरकारों द्वारा पोषित किया गया जो अपने नेताओं की आय का स्रोत हुआ करते थे।

(इनपुटः PTI भाषा के साथ रिपब्लिक भारत)

ये भी पढ़ेंः MP: अवैध खनन रोकने गए माइनिंग अफसर पर भीड़ ने किया हमला, पत्थरबाजी के बाद छावनी में बदला शाजापुर

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 14 March 2024 at 19:48 IST