अपडेटेड 20 March 2025 at 11:05 IST

Uttar Pradesh: CM योगी ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा बढ़ाने के दिए निर्देश

Uttar Pradesh: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिये।

Follow :  
×

Share


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | Image: R Bharat

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा बढ़ाने और उपचार तक पहुंच में सुधार करने का निर्देश दिया।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान सभी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालों को शीर्ष मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों की टेलीमेडिसिन सेवाओं से जोड़ने का निर्देश दिया ताकि मरीज आसानी से विशेषज्ञों से चिकित्सीय परामर्श कर सकें।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को अस्पताल की सुविधाओं का निरीक्षण करने और आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से जिलों का दौरा करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना के तहत पंजीकृत अस्पतालों को 30 दिनों के भीतर भुगतान उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र के बीड में दो अप्रैल तक निषेधाज्ञा लागू

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 11:05 IST