अपडेटेड 20 March 2025 at 11:01 IST

महाराष्ट्र के बीड में दो अप्रैल तक निषेधाज्ञा लागू

Maharashtra: महाराष्ट्र के बीड जिले में बिना अनुमति पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

Follow : Google News Icon  
Curfew in Beed
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: ANI

Maharashtra: महाराष्ट्र के बीड जिले में बिना अनुमति पांच या उससे अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह आदेश दो अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।

एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि यह आदेश सड़क पर झगड़े और छोटी-मोटी हिंसा के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने और उसके परिणामस्वरूप हुए विरोध प्रदर्शनों तथा साथ ही 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं जारी रहने के मद्देनजर पारित किया गया है।

शांतिभंग की आशंका के मद्देनजर प्रशासन ने महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम 1951 की धारा 37 (1) (3) के तहत निषेधाज्ञा लागू की है।

Advertisement

मध्य महाराष्ट्र का बीड जिला पिछले चार महीनों से मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या को लेकर सुर्खियों में है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा के सुरक्षा बलों ने शंभू-अंबाला मार्ग को खाली करने के लिए अवरोधक हटाने किए शुरू

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 20 March 2025 at 11:01 IST