अपडेटेड 19 February 2025 at 18:57 IST

Uttar Pradesh: आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत

आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर बुधवार सुबह ट्रक और ‘मिनी लोडर मैक्स’ गाड़ी (एक प्रकार का अन्य भारवाहक वाहन) की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये।

Follow :  
×

Share


Uttar Pradesh: आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत | Image: Social media

आगरा जिले में आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग पर बुधवार सुबह ट्रक और ‘मिनी लोडर मैक्स’ गाड़ी (एक प्रकार का अन्य भारवाहक वाहन) की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसने बताया कि सभी हरियाणा के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह सात बजे यह हादसा हुआ जिसमें मनदीप (36) और युवराज (28) और अंकित (18) की मौत हो गयी तथा पवन, दीपक और अमन घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार..

पुलिस के अनुसार घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। सभी हताहत हरियाणा के रहने वाले हैं। हादसे की वजह सामने नहीं आ पायी है। उपनिरीक्षक अयूब खान ने बताया कि पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी तथा घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। पुलिस के अनुसार सड़क से दोनों वाहनों को हटा दिया है और यातायात सुचारू चल रहा है।

ये भी पढ़ें - कौन-सी गलतियां बालों को कर सकती हैं खराब? हो जाएं सतर्क

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Garima Garg

पब्लिश्ड 19 February 2025 at 18:57 IST