अपडेटेड 11 June 2025 at 15:37 IST

UP: मजार के पीछे ले जाकर 6 साल की बच्ची से रेप, चिल्लाने पर मुंह में ठूस दिए सूखे पत्ते; सिर पर किया पत्थर से वार

कानपुर के घाटमपुर कस्बे में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक वीभत्स घटना सामने आई है। जवाहर नगर मोहल्ले में एक मजार के पीछे 6 साल की बच्ची के साथ एक युवक ने रेप किया।

Follow :  
×

Share


UP youth brutally assaults 6-year-old with brick after rape, Stuffed leaves in mouth to silence her | Image: Pixabay/Republic

गौरव त्रिवेदी की रिपोर्ट

कानपुर के घाटमपुर कस्बे में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक वीभत्स घटना सामने आई है। जवाहर नगर मोहल्ले में एक मजार के पीछे 6 साल की बच्ची के साथ एक युवक ने रेप किया। जब बच्ची ने आरोपी का विरोध किया, तो उसने उसके मुंह में सूखे पत्ते भर दिए और ईंट-पत्थर से उसके सिर पर कई वार किए। आरोपी बच्ची को मरा समझकर वहां से भाग गया। बच्ची की कराह सुन वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे अस्‍पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

पीड़ित आरोपी को अंकल कहती थी। वह UKG की छात्रा है। पूरा मामला घाटमपुर थाना क्षेत्र में घाटमपुर कस्बे का है। फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। जानकारी के मुताबिक चॉकलेट दिलाने के बहाने मजार के पास ले गया बच्ची के पिता ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने बताया, मोहल्ले में ही रहने वाले युवक ने मेरी छह साल की बेटी को चॉकलेट दिलाने के बहने अपने साथ मजार के पीछे ले गया। जहां पर युवक ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया है। दर्द होने पर मासूम ने शोर मचाया तो आरोपी ने मासूम के मुंह में पत्ते भर दिए।

सिर पर किए ईंट से कई वार

रोने पर ईंट से कर दिए कई वार फिर भी मासूम चुप नहीं हुई तो पास रखी ईंट से सिर पर कई वार कर दिया। इसके बाद मासूम को लहूलुहान हालत में छोड़कर भाग निकला। चीखपुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। बच्ची को लहूलुहान हालत में पड़ा देखा तो शोर मचाकर और लोगों को बुला लिया।

मौके पर मौजूद लोग बच्ची को पहचानते थे। उन्होंने परिवार को घटना की सूचना दी। पुलिस ने आस-पास रहने वाले लोगो से पूछताछ की है। वारदात वाली जगह पर खून पड़ा था। उस जगह को पुलिस ने सील किया है। फोरेंसिक टीम ने सबूत जुटाए हैं।

इसे भी पढ़ें- सोनम ने राजा रघुवंशी को शादी के बाद छूने तक नहीं दिया, सुहागरात पर...
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 11 June 2025 at 15:37 IST